Home ख़ास खबरें Weather Update: कड़कड़ाती और हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में Delhi-NCR,...

Weather Update: कड़कड़ाती और हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में Delhi-NCR, अभी इन राज्यों में जारी रहेगा सर्दी का सितम

0

Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड और घने कोहरे ने अपना डबल अटैक किया है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर के लोग कड़कड़ाती ठंड से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा। बता दें कि भीषण शीतलहर की वजह से दिल्ली एनसीआर का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों में भी ठंडी शीतलहर जारी है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बूंदाबांदी

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मैदानी इलाकों के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद की गई है। इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के लोगों को अगले 24 घंटे के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ हैं, वहां अभी परेशानी बनी रहेगी। बता दें कि पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है।

Also Read- KANJHAWALA CASE: CCTV फुटेज में 2 लोगों का खुलासा होने पर रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से किए सवाल, दर्ज हुए 14 लोगों के बयान

घने कोहरे की वजह से हो रहे हादसे

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर भी घने कोहरे की वजह से हादसे की खबर भी सामने आई है। इसी बीच झारखंड में बढ़ती ठंड की वजह से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी का दौर जारी है। अधिकतर इलाकों में कोल्ड डे बने रहने के साथ-साथ तापमान गिरता जा रहा है।

Also Read- 11000 से ज्यादा की छूट पर मिल रही है 35KM की माइलेज देने वाली ये ELECTRIC CYCLE, ऑफर का तुरंत उठाएं फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version