Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: दक्षिण में झमाझम बारिश तो उत्तर में बढ़ी ठंड, जानें...

Weather Update: दक्षिण में झमाझम बारिश तो उत्तर में बढ़ी ठंड, जानें क्या है मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: देश के कई दक्षिण राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, उत्तर भारत की बात करें तो लखनऊ समेत कुछ शहरों में सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा।

0
weather update
weather update

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम बदला है। पिछले एक हफ्ते से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दक्षिण भारत में लोग झमाझम बारिश से परेशान हैं। मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर भारत की बात करें तो ठंड भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। IMD के मुताबिक, आने वाले पाचं दिनों में दक्षिण भारत के छोड़कर किसी भी अन्य राज्य में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इन राज्यों में जमकर हो रही बारिश

पिछले 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। तटीय कर्नाटक और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 और 30 अक्टूबर तक भारी बरसात का अलर्ट है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल, माहे में 30 अक्टूबर तक भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

दिन में धूप, रात में पड़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम के बारे में बताया है कि अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। अगले एक हफ्ते तक दिन में धूप निकलने की संभावना है। जबकि, सुबह-शाम ठंड का एहसास होगा और कई क्षेत्रों में कोहरा भी पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version