Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून के लिए करना...

Weather Update: अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून के लिए करना होगा कुछ और दिनों का इंतजार

0
Weather Update
Weather Update

Weather Updates: भारत में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इन दिनों कई क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। जबकि कई क्षेत्रों में लोग गर्मी से परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले 4 जून तक मानसून के दस्तक देने की बात कही थी। IMD ने कहा था कि 4 जून तक मानसून केरल में प्रवेश कर जाएगा। लेकिन, अभी तक मानसून की कोई दस्तक नहीं हुई है। वहीं, अब IMD ने इस बारे में एक अपडेट जारी किया है। IMD ने कहा है कि मानसून कुछ दिनों की देरी से चल रहा है। ऐसे में अगले 3 से 4 दिनों में मानसून भारत में एंटर कर जाएगा।

7 जून तक दस्तक देगा मानसून

IMD ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि मानसून 7 जून तक भारत में प्रवेश कर जाएगा। IMD की स्टेटमेंट के मुताबिक दक्षिण अरब सागर में पछुआ हवाओं की सक्रियता पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है। जिससे मानसून की परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। वहीं, दक्षिण अरब सागर के ऊपर बादल भी बन रहे हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों के अंदर मानसून केरल में एंटर कर जाएगा।

ये भी पढे़ं: Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को बड़ा झटका, काम पर लौटी साक्षी मलिक, नाबालिग ने कोर्ट में बदला बयान

दिल्ली में फिर बारिश के आसार

बता दें कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से लोगों को राहत भी मिली है। पिछले दिनों भी कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई थी। वहीं, अब एक बार फिर देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली NCR सहित आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के संभावना है। IMD के मुताबिक जून के अंत तक मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है। आज (6 जून, मंगलवार) की बता करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: हादसा या फिर साजिश ? ‘इंटरलॉकिंग सिस्टम’ में गड़बड़ी को लेकर रेलवे आश्वस्त नहीं, अब CBI करेगी जांच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version