Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक अभी और बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में अभी अधिकतर राज्यों में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ हवा भी चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, शाम के समय मौसम में ठंडक नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे को मिला टिकट…देखें पूरी लिस्ट
यूपी के कई हिस्सों में होगी बारिश
आईएमडी ने कहा है कि एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से सोमवार को यूपी के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ हवा भी चल सकती है। खासकर वेस्ट यूपी में इसका अधिक असर देखने को मिल सकता है। इससे मौसम का मिजाज काफी खुशनुमा हो जाएगा।
उत्तराखंड में होगी बारिश
विभाग ने बताया है कि सोमवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। ऐसे में अधिकतम तापमान में कमी देखी जाएगी। साथ ही बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब-हरियाणा और राजस्थान
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सोमवार के दिन पंजाब और हरियाणा में बारिश होने की प्रबल संभावना है। बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज आंधी-तूफान भी चल सकता है। इससे मौसम में ठंड का एहसास होने लगेगा। वहीं, राजस्थान के कई जिलों में इनमें बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चुरु, झुंझनू और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट है। यहां पर अच्छी बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है।
यहां पर भी हो सकती है बारिश
आईएमडी ने कहा है कि सोमवार को केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, साउथ कर्नाटक, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि बारिश का ये सिलसिला आने वाले 3 से 5 दिनों तक बना रहेगा।