Weather Update: पिछले कई दिनों से देश के अधिकतर राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा था। ऐसे में आज (सोमवार) को मौसम का हाल कैसा रहेगा। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं, दूसरी तरफ, देश के किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत पैदा कर दी। कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान की जानकारी साझा की है।
दिल्ली में खिली रहेगी धूप
मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि आज दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। आसमान में खिली धूप होगी, मगर शाम के वक्त मौसम का मिजाज थोड़ा ठंडा रह सकता है। आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं, मगर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दोपहर के समय में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Hindenburg Research में Amrita Ahuja पर लगे गंभीर आरोप, जानें कौन हैं और भारत से क्या है कनेक्शन
यूपी के मौसम का हाल
आईएमडी ने आज के लिए यूपी के अधिकतर हिस्सों में खिली धूप का अनुमान लगाया है। ऐसे में लोगो को बारिश के दौर से राहत मिलेगी। मगर अब धीरे-धीरे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक का एहसास बना रहेगा।
राजस्थान में कब होगी बारिश
सोमवार को राजस्थान में भी तेज धूप खिलने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अब आने वाले कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी। हालांकि, अब तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इससे दोपहर के समय में गर्मी का सितम थोड़ा देखने को मिल सकता है। वहीं, 30 मार्च से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। विभाग ने बताया है कि आने वाले 5 दिनों तक देश को हीट वेव से राहत मिलेगी।
पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने पंजाब और हरियाणा के मौसम के बारे में बताया है कि सोमवार को आसमान में धूप खिली रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री के आस-पास बना रह सकता है। शाम के समय मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बेमौसम बारिश ने किया किसानों का नुकसान
गौरतलब है कि 15 मार्च के बाद से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। देश के ज्यादातर राज्यों में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के साथ ओलावृष्ठि ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
इन राज्यों के लिए बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।