Weather Update: भारत पर अभी अफगानिस्तान से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) IMD के मुताबिक, 20 मार्च सोमवार को (Weather Update) देश के कई शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। याद दिला दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली समेत भारत के अधिकतर शहरों में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली समेत यूपी और पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, मध्य मध्य प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट
यूपी में अभी जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ हवाओं के तेज झोंके भी मौसम में ठंडक को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
आईएमडी ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में बूंदा-बांदी का दौर जारी रहेगा। साथ ही आसमान में आशिंक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। विभाग ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से राहत जारी रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 25 से लेकर 27 डिग्री रह सकता है।
राजस्थान के इन इलाकों में होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 19 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आया है। इसकी वजह से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
इन जगहों पर हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि उड़ीसा, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरत, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों की मौज, पे स्केल में 20 फीसदी की बढ़ोतरी