Weather Update: भारत के कुछ राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में एक बार फिर से तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा। कई जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की है।
दिल्ली में कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को दिल्ली और आसपास का मौसम साफ बना रहेगा। राजधानी दिल्ली में दोपहर के तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। आईएमडी ने 30 और 31 मार्च के लिए बारिश होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे को मिला टिकट…देखें पूरी लिस्ट
यूपी के मौसम कैसा रहेगा
आईएमडी ने यूपी के मौसम को लेकर बताया है कि बुधवार को आसमान में खिली धूप रहेगी। इस दौरान तापमान में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है। मगर ये सिलसिला कुछ समय के लिए रहेगा, क्योंकि 30 मार्च से एक बार फिर बारिश शुरू होगी। बारिश का नया दौर कुछ दिनों तक बना रहेगा।
राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में शाम के समय में मौसम का मिजाज सुहावना हो जाएगा। विभाग ने बताया है कि बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमैर, जालौन और श्रीगंगानगर में बारिश हो सकती है। इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब और हरियाणा में कब होगी बारिश
बुधवार को पंजाब और हरियाणा का आसमान साफ रहेगा। ऐसे में बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मगर 30 मार्च से एक बार फिर बारिश होने की उम्मीद है।
लू चलने की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने बताया है कि देश के मध्य और पश्चिम क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर से पारा नीचे की ओर आएगा। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य बना रहेगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है।