Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: आज भी चलती रहेगी बारिश की आंख-मिचौली! जानिए कैसा रहेगा...

Weather Update: आज भी चलती रहेगी बारिश की आंख-मिचौली! जानिए कैसा रहेगा देशभर का मौसम

0
Weather Update

Weather Update: देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर कुछ संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, अभी देश के कुछ राज्यों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मालूम हो कि बीते दिन राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया।

दिल्ली में होगी हल्की बारिश!

आईएमडी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश के चलते मौसम में ठंडक बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम पारा 30 डिग्री के आसपास रह सकता है।

राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरु में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ हल्की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। इस वजह से फिलहाल कुछ जिलों में गर्मी से राहत रहेगी।

पंजाब और हरियाणा का मौसम

आईएमडी ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब और हरियाणा में थोड़े बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, अधिकतर जगहों पर धूप रहेगी। वहीं, बारिश का कोई भी अनुमान नहीं है।

यूपी और बिहार का मौसम अपडेट

विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि बुधवार को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, बिहार में भी बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

इन स्थानों पर होगी बारिश

विभाग ने बताया है कि बुधवार को नॉर्थईस्ट के राज्यों जैसे-सिक्किम, असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, साउथ कर्नाटक में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version