Weather Update: अप्रैल का पहला सप्ताह खत्म होने वाला है, मगर अभी तक गर्मी का असली रंग सामने नहीं आया है। देश में बीते कई दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ था, इस दौरान देश के अधिकतर राज्यों में पारा सामान्य के नीचे बना हुआ था। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने आज, शुक्रवार के मौसम को लेकर अनुमान जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का मिजाज।
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में बारिश का लंबा दौर खत्म हो गया है। ऐसे में आज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और ये सिलसिला लगभग 10 अप्रैल तक बना रह सकता है। इसके बाद गर्मी का सितम बढ़ने लगेगा।
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे को मिला टिकट…देखें पूरी लिस्ट
यूपी, उत्तराखंड और बिहार का मौसम
आईएमडी ने बताया है कि शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ जिलों में बादल मंडरा सकते हैं, मगर बारिश का अनुमान नहीं है। वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश का अनुमान नहीं है। मगर तापमान अभी अधिक ऊपर नहीं जाएगा। इसके साथ ही बिहार में भी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मी है, क्चोंकि अप्रैल के तीसरे हफ्ते से बिहार में लू चलने का अनुमान है।
राजस्थान में होगी बारिश या बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर कहा कि शुक्रवार को बारिश की संभावना नही है। मगर अभी भी प्रदेश में गर्म का असली प्रकोप शुरू नहीं होगा। राजस्थान में आज 30 से 33 डिग्री अधिकतम पारा रह सकता है। वहीं, आने वाले 5 दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है। अप्रैल के आखिरी में लू अपना प्रकोप दिखा सकती है।
कहां होगी तेज बारिश
आईएमडी की मानें तो शुक्रवार को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पुणे, नासिक, अहमदनगर, जलगांव और औरंगाबाद में बारिश हो सकती है। इसके अलावा सतारा और कोल्हापुर के साथ ही कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट रह सकता है। इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, केरल और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।