Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत इन राज्यों में 2...

Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत इन राज्यों में 2 दिनों तक हो सकती है बारिश

Date:

Related stories

Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में आज से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है। देश के उत्तर, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हिस्से में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का नया दौर 1 अप्रैल तक जारी रह सकता है।

दिल्ली में छाए रह सकते हैं काले बादल

मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि राजधानी दिल्ली में आज से हल्की बारिश शुरू हो सकती है। बारिश का ये दौर 1 अप्रैल तक चल सकता है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

यूपी में इन जगहों पर होगी बारिश

आईएमडी ने बताया है कि यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश के साथ हवा चल सकती है। इसमें बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बिजनौर और मैनपुरी में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। यूपी में बारिश होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल जाएगा। शाम के समय मौसम ठंडा रहने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर और चुरु में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही नागौर और सीकर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत के तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा। वहीं, आने वाले 5 दिनों तक देश में लू चलने की संभावना भी नहीं है। विभाग के मुताबिक, गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories