Home ख़ास खबरें WHO ने किया Monkeypox पर बड़ा एलान, महानिदेशक ट्रेडोस बोले- ‘ मंकीपॉक्स...

WHO ने किया Monkeypox पर बड़ा एलान, महानिदेशक ट्रेडोस बोले- ‘ मंकीपॉक्स अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं’

0

WHO on Monkeypox: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकी पॉक्स को लेकर वैश्विक सूचना जारी की है। उसने कहा है कि अब मंकी पॉक्स विश्वव्यापी आपदा नहीं रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस ऐडहानोम ग्रेबेयेसस ने इसको लेकर घोषणा करते हुए कहा ” मंकी पॉक्स अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है” । इसका मतलब यह नहीं है कि सबकुछ खत्म हो गया । कोविड19 की तरह अभी भी कुछ चुनौतियां हैं।

जानें और क्या कहा

उन्होंने अपनी घोषणा में आगे ट्वीट कर भी कहा कि ” कल, एम्पॉक्स के लिए आपातकालीन समिति में बात की और मुझसे सिफारिश की कि प्रकोप अब अंतरराष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मैंने उस सलाह को मंजूर कर लिया और इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि mpox अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है।”

इसे भी पढ़ेंः Pakistan Crises: Imran Khan के बाद Shah Mahmood Qureshi भी गिरफ्तार, PTI नेताओं की भी धरपकड़ हुई तेज

सभी देशों से की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने सभी देशों से अपील करते हुए कहा कि ” ये महत्वपूर्ण है कि वे टेस्टिंग कैपेसिटी को बनाए रखें और अपने प्रयासों को बनाए रखें। अपने रिस्क का मूल्यांकन करते रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्शन लें” महानिदेशक आगे बोले ” मौजूदा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में mpox की रोकथाम और देखभाल की सिफारिश की जाती है ताकि भविष्य के प्रकोपों को दूर करने के लिए तेजी से रिएक्ट किया जा सके।”

इसे भी पढ़ेंः Pakistan Crises: गृहयुद्ध की ओर पाकिस्तान, PM Shahbaz के आवास पर हुआ हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version