Wrestlers Protest: भारत पिछले कुछ समय से दिल्ली के जंतर मंतर के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल भारतीय पहलवान पूर्व डब्लूएसआई चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के साथ पहलवानों को इस मामले में सर्वोच्च कुश्ती फेडरेशन भी पहलवानों के समर्थन में आया मंगलवार को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भारत के टॉप पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने की निंदा की। इसी के साथ उन्होंने इस मामले को लेकर चेतावनी दी है कि, अगर निर्धारित समय के भीतर चुनाव नहीं होते हैं तो भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया जाएगा।
आज होगी ‘महापंचायत’
इसी कड़ी में पहलवानों की लगातार धरना प्रदर्शन का समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के खाप और किसान समूह के प्रतिनिधि 1 जून को मुजफ्फरनगर में मिलेंगे। इसको लेकर 31 मई को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि, गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सौरव गांव में महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें रेसलिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ डराने धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप पर पहलवानों के विरोध पर चर्चा की जाएगी।
तय की जाएगी आगे की रणनीति
पहलवानों के समर्थन में ‘महापंचायत’ आयोजित की जा रही है। महापंचायत में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के विभिन्न खापों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा कि, बैठक का मुख्य उद्देश चल रहे पहलवानों के विरोध में आगे की रणनीति तय करना होगा। इसी के साथ दिल्ली में पालम 360 आपके अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी का कहना है कि ,पहलवानों ने मंगलवार यानी 30 मई को अपने पदक विसर्जित करने के लिए एक भावनात्मक निर्णय लिया और उन्हें जो करना हमारा कर्तव्य था सोलंकी में आगे कहा कि संघर्ष अभी भी पहलवानों के नेतृत्व में होगा और सभी खाप और किसान संघ उनका समर्थन करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।