Home ख़ास खबरें Gautam Gambhir के साथ WV Raman भी हो सकते हैं भारतीय टीम...

Gautam Gambhir के साथ WV Raman भी हो सकते हैं भारतीय टीम के कोच! क्या बैठ पाएगा गुरु-चेले का समीकरण?

Gautam Gambhir: BCCI यह प्रयाश कर रही है कि Gautam Gambhir और WV Raman दोनों के अनुभव का लाभ भारतीय टीम को मिले।

0
Gautam Gambhir और WV Raman
Gautam Gambhir और WV Raman

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इन दिनों अपने हेड कोच की तलाश में बड़े जोरो-शोरों से जुटी हुई है। बता दें, पहले यह सूत्रों के मुताबिक यह खबर थी कि भारतीय टीम के हेड कोच के लिए Gautam Gambhir हीं BCCI के अकेले उम्मीवार हैं। लेकिन, बाद में यह भी बताया जा रहा था कि इस दौड़ में भारतीय महिला टीम के पूर्व हेड कोच WV Raman भी शामिल हैं और एक विदेशी कोच का इंटरव्यू भी होना अभी बाकी है।

ऐसे में सवाल यह उठते है कि क्या गौतम गंभीर भारतीय टीम का हेड कोच बन पाएंगे या अनुभवी WV Raman को यह मौका मिलेगा? हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर है कि BCCI यह प्रयाश कर रही है कि Gautam Gambhir और WV Raman दोनों के अनुभव का लाभ भारतीय टीम को मिले।

BCCI कैसे उठा सकती है दोनों का लाभ?

आपको बता दें, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य Ashok Malhotra, Jatin Paranjape और Sulakshana Naik के लिए यह काफी चैलेंजिंग है कि किसे हेड कोच के लिए रखा जाए। हालांकि इसकी ज्यादा संभावना है कि BCCI दोनों का लाभ उठाए, ताकि टीम को लाभ मिल सके।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि BCCI के पास इसके लिए कई प्लान भी हैं। जिसमें अगर Gautam Gambhir को हेड कोच बनाया जाता है तो हो सकता है रमन को बैटिंग कोच बना दिया जाए। या फिर, रमन को रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा पावर मिले।

Gautam Gambhir और WV Raman हैं गुरु-चेला

आपको बता दें, य़ह इत्तेफाक की बात है कि Gautam Gambhir और WV Raman गुरु-चेला माने जाते हैं। क्योंकि 2014 के दौरान जब गौतम गंभीर IPL में केकेआर के कप्तान थे, तब रमन उस टीम के बैटिंग कोच थे और गौतम गंभीर ने अपने खराब फॉर्म से तंग आकर रमन से मदद भी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने टीम को IPL 2014 का खिताब भी जितवाया था।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यदि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बनते हैं तो रमन को कौन-सा पोजीशन मिलता है। या फिर दोनों का समीकरण बैठ पाएगा या नहीं?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version