Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Roadways ने बढ़ाया किराया, जानें नोएडा से इन स्थानों पर जाने...

UP Roadways ने बढ़ाया किराया, जानें नोएडा से इन स्थानों पर जाने के लिए कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब

0

UP Roadways: उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों से सफर करना अब महंगा हो गया है। राज्य की राजधानी लखनऊ में कल यानी सोमवार को राज्य परिवहन प्राधिकरण की एक बैठक में परिवहन निगम की बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की तरफ से तत्काल प्रभाव से सोमवार आधी रात से ही बढ़े किराए को लागू करने का आदेश दे दिया गया। यूपी राज्य परिवहन के एमडी संजय कुमार की तरफ से राज्य के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा सहायक प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी कर कहा गया कि डिपो से बसों को तभी रवाना किया जाए जब तक कि टिकट मशीनों में संशोधित किराया दर को फीड न करा दिया जाए। जहां तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग की किराया सूची की बात है तो उसको अपडेट करने का काम शुरु कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान

जानें कैसी होगी नए किराए की तस्वीर

अभी तक यूपी राज्य परिवहन निगम की बसों का किराया यात्रिय़ों को 1.05 रुपए प्रति किमी के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था। इसमें एकमुश्त 25 पैसे प्रति किमी की भारी बढ़ोत्तरी यूपी सरकार ने करने का फैसला किया है जो कि वर्तमान किराए में एक साथ लगभग 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर देगा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे अधिक दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों पर असर पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर ऑटो किराए में भी प्रति किमी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई है। जहां पहले लोकल यात्रा करने पर 6.39 रुपए प्रति किमी चुकाने होते थे। वहीं नई मंजूरी के बाद लोकल ऑटो किराए में 3.85 रुपए की भारी बढ़ोत्तरी की मंजूरी दे दी।

नोएडा से अलग-अलग स्थानों की किराया सूची

शहर दूरी (किमी में)पहले का किराया नया किराया
लखनऊ 547692829
मेरठ 78102122
बुलंदरशहर7994114
आगरा 219285340
बरेली 267350416
कोटद्वार225259313
ग्रेनो 302939
गढ़मुक्तेश्वर85118146
मथुरा 141153189
अलीगढ़120131162
जेवर 73 7795

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: 13 साल बाद भी सपनों का आशियाना नहीं हुआ अपना, पूरे पैसे देने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version