Seeds Benefits: बीजों में कई तरह के जरुरी पोषक तत्व जैसे, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यहीं इन सीड्स को खाने से कई तरह के फायदे होते हैं। चलिए अब जानते हैं वह फायदे कौन-कौन से हैं।
Seeds Benefits में जानें बीज खाने के फायदे
अलग-अलग बीज अलग-अलग समस्याओं का इलाज करते हैं। चलिए इसे विस्तारपूर्वक समझते हैं कैसे।
सनफ्लावर सीड्स: अगर आप अपने झड़ते बालों की दिक्कत से परेशान हैं तो आपको आज से ही सनफ्लावर सीड्स का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। इस बीज में प्रोटीन और विटामिन ई की मात्रा काफी अधिक होती है जो आपके बालों को झड़ने से रोक देते हैं।
पम्पकिन सीड्स: पम्पकिन बीज लोगों में फर्टिलिटी को बूस्ट करने और उसे सुधारने में काफी लाभकारी होता है। इस बीज में जिंक की मात्र काफी अधिक होती है जिससे आपके शरीर में कैंसर की समस्या दूर और मैग्नीशियम की कमी खत्म हो जाती है।
चिया सीड्स: ऑमेगा 3 से भरपूर चिया सीड्स हार्ट हेल्थ, वेट लॉस, हेल्दी डाइजेशन, ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल से निजात दिलाने के लिए काफी लाभकारी होता है। इस बीज को भी आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
ब्लैक शीशम सीड्स: अपने सफेद बालों को काला करने और इस प्रॉब्लम से खुदको दूर रखने के लिए आप ब्लैक शीशम सीड्स का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा यह बीज कोलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर और बढ़ते शुगर को कंट्रोल भी कर सकता है।
फ्लैक्स सीड्स: हॉर्मोन इम्बेलैंस की दिक्कत से राहत पाने के लिए आप फ्लैक्स सीड्स का सेवन भी शुरू कर सकते हैं। यह बीज हेल्दी हार्ट, हेल्दी डाइजेशन, बढ़ते कोलेस्ट्रॉल और कैंसर के रिस्क को कम करता है।
हेम्प सीड्स: प्रोटीनयुक्त हेम्प सीड्स में ऑमेगा 3 और फैटी एसिड भी पाया जाता है जो आपके एजिंग, स्किन प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ के लिए असरमंद माना जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।