Home लाइफ़स्टाइल Baisakhi Fashion Tips: बैसाखी में दिखाना है पंजाबी लुक तो इन Outfit...

Baisakhi Fashion Tips: बैसाखी में दिखाना है पंजाबी लुक तो इन Outfit को करें ट्राई, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

0

Baisakhi Fashion Tips: बैसाखी का त्योहार सभी पंजाबी भाई बहनों के लिए बेहद खास होता है। इसे पूरे देश में बेहद अच्छे से मनाते हैं। बता दें, इस बार ये त्योहार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सभी लोग बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आएंगे। बता दें, इस दिन आउटफिट का ध्यान काफी अच्छे से रखा जाता है। बैसाखी के मौके पर लोग ट्रेडिशनल लुक कैरी करते हैं।

मगर महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर हमेशा कन्फ्यूज रहती हैं कि उन्हें किस तरह का आउटफिट कैरी करना चाहिए। इसलिए हम उन्हें कई ऑप्शन बताने वाले हैं। इस तरह का आउटफिट कैरी आप कहर बरपाती नजर आएंगी। तो आइए जानते हैं, बैसाखी के मौके पर किस तरह का आउटफिट कैरी करें।

पटियाला सूट में दिखेंगी खूबसूरत

बैसाखी का त्योहार पंजाबी लोगों के लिए बेहद खास होता है। वहीं पटियाला सूट सभी महिलाओं पर काफी जचता है। बता दें, पटियाला सूट एक ट्रेडिशनल पंजाबी आउटफिट है। इसलिए ये बैसाखी के त्योहार के लिए काफी बेस्ट है। इसलिए आप बैसाखी के मौके पर पटियाला सूट कैरी करें। इसमें आप कहर ढाती नजर आएंगी।

प्लाजो सूट है बेस्ट ऑप्शन

अगर आपको बैसाखी के मौके पर अपने लुक से लाइमलाइट बटोरना है तो प्लाजो सूट बेस्ट ऑप्शन है। प्लाजो सूट एक बेस्ट ट्रेडिशनल आउटफिट है। इसे कैरी कर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। वहीं आप इस ड्रेस के साथ झुमका और चूड़ियां कैरी कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

Also Read:  Male Fertility: पुरुष अपनी फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए तुरंत डाइट में शामिल करें ये 5 सुपर फूड्स, मैरिड लाइफ रहेगी हैप्पी

इंडो वेस्टर्न लुक करें कैरी

आज के समय में इंडो वेस्टर्न लुक काफी चर्चे में हैं। कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी इंडो वेस्टर्न लुक को कैरी करती हैं। ये लुक आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों को एक साथ मर्ज करके कैरी कर सकती हैं। इसमें आप त्योहार के मौके पर चार चांद लगाते नजर आएंगी।

अनारकली सूट देगा शानदार लुक

बैसाखी के मौके पर आप अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। ये बैसाखी के लिए सबसे बेस्ट आउटफिट है। बता दें, इससे आपका लुक काफी खास नजर आएगा। वहीं आप इसमें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। अनारकली सूट आपको काफी बेहतर लुक देगा।

Exit mobile version