Friendship Day: हम सबके जीवन में सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्त का होता है। दोस्त एक ऐसा व्यक्ति होता है जिससे हम अपने मन की सभी बातें बताते हैं। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि, मित्र वो नहीं होता जो हमारे सुख में हमारा साथ दें बल्कि वो होता है जो हमारे दुख में हमसे पहले खड़ा हो। ऐसे में अगर आपका भी कोई ऐसा दोस्त है तो आप उसे इस फ्रेंडशिप डे पर जरूर विश करें। दरअसल फ्रेंडशिप डे को हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा।
Friendship Day मामने के पीछे की अनोखी कहानी
इसी कड़ी में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए फ्रेंडशिप देश के पीछे की कहानी बताने वाले हैं। दरअसल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत सन 1935 से हुई थी। 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसको लेकर कहा जा रहा था कि इस मर्डर के पीछे अमेरिकी सरकार का हाथ है जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका एक काफी गहरा मित्र था। ऐसे में जब उसे उसके दोस्त की हत्या की खबर मिली तो वो काफी ज्यादा परेशान हो गया। इस बात को सुनते ही उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने की शुरुआत की।
दो तरह के फ्रेंडशिप डे
दरअसल दो तरह के फ्रेंडशिप डे मनाए जाते हैं। पहला अंतरराष्ट्रीय और दूसरा राष्ट्रीय। हर साल 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय Friendship Day बनाया जाता है। वही अगस्त के पहले रविवार को राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि, भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। इसके अलावा अमेरिका, यूएई, मलेशिया और बांग्लादेश में भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।