Best Hill Station: अक्सर हम पहाड़ों पर घूमने के लिए शिमला, मनाली, लद्दाख जैसी जगहों पर जाते हैं लेकिन हिमालय की गोद में एक ऐसी जगह स्थित है जिसे देखकर आपको अन्य जगहों पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हिमालय की गोद में स्थित इस अनोखी और अद्भुत जगह के नजारे आपका मन मोह लेंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे जगह के बारे में बता रहे हैं जिसे देखकर आप अन्य जगह जाना भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम उत्तराखंड में स्थित बेरीनाग के बारे में बताने जा रहे हैं । इस जगह को टाउन ऑफ स्नैक्स टेंपल के रूप में भी जाना जाता है।
प्रकृति के नजारों का लें आनंद
बेरीनाग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि, बेरीनाग का संबंध नाग देवता से है। यहां कई सारे नाग मंदिर भी मौजूद है। जिसे स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यदि आप बेरीनाग घूमने के लिए आते हैं तो फेमस टूरिस्ट प्लेस चौकोरी भी घूमने जा सकते हैं। जहां आप सुकून से पंचचूली, राज्राम्सा, त्रिशूल और नंदा देवी की पहाड़ियों का दीदार कर सकते। बेरीनाग से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर त्रिपुरा का चर्चित मंदिर भी स्थित है आप यहां जाकर आराम से प्रकृति के नजारों का आनंद ले सकते हैं।
उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेरीनाग में रहने वाले लोग ज्यादातर मामलों में पुराने तरीके से ही जीवन जीना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप यहां जाकर गांव के जीवन का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। यहां के लोग जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं। पहाड़ की वादियों से घिरा बेरीनाग उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यहां के खूबसूरत नज़ारे जरूर आपका मन मोह लेंगे। आप जरूर उत्तराखंड जाते वक़्त बेरीनाग की खूसूरत वादियों का दीदार कर के आए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।