Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलBest Korean Sunscreens: सेंसिटिव स्किन होने पर भी टैनिंग की टेंशन से...

Best Korean Sunscreens: सेंसिटिव स्किन होने पर भी टैनिंग की टेंशन से रहें फ्री, इन लॉन्ग लास्टिंग प्रोडक्ट को करें ट्राई

Date:

Related stories

Best Korean Sunscreens: गर्मियों में सनबर्न और टैनिंग की चिंता लड़कियों की लगातार बढ़ जाती है। स्किन टैन की समस्या से सेंसेटिव स्किन वालों को खूब झेलना पड़ता है। ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं लेकिन अगर कोरियन ब्यूटी की बात करें तो वह घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल नहीं भूलती हैं। अगर कोरियन ग्लास स्किन की बात करें तो वह गर्मी में ही नहीं सर्दी में भी सनस्क्रीन लगाकर ही घर के बाहर निकलती है और शायद यही है उनकी एक ब्यूटी सीक्रेट। स्किन की खूबसूरती को देखने के बाद फैंस अपना दिल हार जाते हैं और उनकी स्किन काफी ग्लोइंग होती है। इस सब से परे क्या आप जानते हैं कि सनस्क्रीन उनके डेली ब्यूटी टिप्स में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं उन टॉप 5 प्रोडक्ट्स के बारे में जो कोरियन महिलाओं के बीच डिमांड में है।

Benton Mineral Sun Cream SPF50+/PA++++ 50ml

अगर कोरियन ब्यूटी की बात करें तो वे इस प्रोडक्ट का काफी इस्तेमाल करती हैं। यही वजह है कि यह प्रोडक्ट ऑनलाइन भी खूब डिमांड में है और मुश्किल से आप इसे खरीद सकते हैं। इसमें 50 सन प्रोटेक्शन फैक्टर है और निश्चित तौर पर एसपीएफ के मामले में इस प्रोडक्ट का कोई जवाब नहीं है। आप इसे बाजार या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Suntique I’M SAFE Sunscreen SPF 35 PA+++

इस प्रोडक्ट की कीमत किफायती है और आप इसे लाइट वेट नॉन स्टिक स्किन के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसमें 35 सन प्रोटेक्शन फैक्टर यानी सीएफ आपको मिलेगा और यह आपकी स्किन को यूवीए और युवीबी से बचाने में कारगर है। इसमें स्क्रीन के लिए विटामिन ई भरपूर मात्रा में है। यह आपकी एंटी एजिंग समस्या और काले धब्बे से निजात दिलाने के लिए कारगर है।

Brinton UV Doux Blue Sunscreen Gel SPF 50 pa+++ UVA/UVB

अगर इस प्रोडक्ट की बात करें तो यह यूवी किरणों और ब्लू लाइट से सुरक्षित रखने के लिए असरदार है। 50 एसपीएफ से भरपूर इस प्रोडक्ट से आपको मैट फिनिश और ग्लोइंग स्किन मिलेगा और यह सल्फेट रहित है।

Dr.G Green Mild Up Sun SPF50+/PA++++

आप इस प्रोडक्ट को सेंसेटिव स्किन होने पर ट्राई कर सकती हैं। 50 एसपीएफ से भरपूर वेब प्रोडक्ट की डिमांड काफी अधिक है और यह एडल्ट के लिए है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं और इससे आपकी स्किन पर लोगों की निगाहें टिक जाएगी।

Etude House Sun Milk SPF 50

कोरियन ब्यूटी के बीच यह प्रोडक्ट भी काफी डिमांड में है। 50 एसपीएफ वाले इस प्रोडक्ट को आप अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इसमें उन चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में बेस्ट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories