Home लाइफ़स्टाइल नॉनवेज लवर्स के लिए बेहद खास है Chicken Lacha Pakode, झटपट बनाने...

नॉनवेज लवर्स के लिए बेहद खास है Chicken Lacha Pakode, झटपट बनाने के लिए जाने टेस्टी डिश की मस्त Recipe

0

Chicken Lacha Pakode Recipe: नॉनवेज लवर्स को खाने में अगर कुछ अलग मिल जाए तो क्या कहना। आप देखे होंगे नॉनवेज पसंद करने वाले लोगों के बीच खाने को लेकर क्रेव जबरदस्त होता है। अगर आप भी नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो चिकन लच्छा पकोड़ेआपके लिए बेहतर ऑप्शन है। आज हम आपको एक ऐसा डिश बताने जा रहे हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं चिकन लच्छा पकोड़े की जो आप स्नैक्स या नाश्ते में ट्राई कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं।

चिकन लच्छा पकोड़े बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्री मात्रा
बोनलेस चिकन250 ग्राम
बेसन2 चम्मच
मैदा2 चम्मच
कॉर्नफ्लोर2 चम्मच
हल्दी पाउडर1/4 टी-स्पून
लाल मिर्च पाउडर1/2 टेबल-स्पून
नमकस्वादानुसार
गरम मसाला1/2 टी-स्पून
नींबू का रस1 टी-स्पून
अदरक का पेस्ट1 टेबल-स्पून
पतला कटा हुआ आलू500 ग्राम
काली मिर्च1 टी-स्पून
लहसुन का पेस्ट1 टेबल-स्पून

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

चिकन लच्छा पकोड़े बनाने की रेसिपी

  • इस डिश को बनाने के लिए पहले चिकन के बोनलेस पीस को छोटे-छोटे क्यूब्स में काटकर साफ़ कर लें।
  • अब इसमें बेसन, मैदा, कॉर्नफ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और काली मिर्च मिलाकर मैरीनेट कर लें।
  • अब आलू को छीलें कद्दूकस कर लें या फिर छोटे -छोटे टुकड़े कर लें।
  • आलू में मैदा, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, लहसुन पाउडर, नमक मिक्स करें और 10 मिनट के लिए रख दें।
  • अब गैस ऑन करें और एक कड़ाही में तेल गरम करें।
  • अब आलू के मिक्सचर को लें और इसपर एक चिकन का टुकड़ा रखें ताकि वह पूरी तरह ढक जाए।
  • अब इसे तेल में डालकर अच्छे से फ्राई कर लें।
  • तैयार है आपके पकोड़े आप इसे गर्मागर्म सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version