Destination Wedding: आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी ट्रेंड चल रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब होता है कि, घर से दूर अपनी शादी करना। दूल्हा और दुल्हन के घर वाली किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं और वहां शादी की सभी रस्मों को निभाते हैं। अक्सर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने के लिए राजस्थान के आलीशान महलों, गोवा के रिजॉर्ट्स और अंडमान एंड निकोबार के फाइव स्टार होटल में जाते हैं। ऐसी जगह पर जाने में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं जो सबके बजट में नहीं। आज हम आपको दिल्ली के आसपास कुछ ऐसे डेफिनेशन वेडिंग के ऑप्शन बताने वाले हैं जिनके जरिए आप कम बजट में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना पूरा कर सकते हैं।
ऋषिकेश-हरिद्वार
इस कड़ी में पहला नाम आता है ऋषिकेश-हरिद्वार का। अगर आप का समंदर के किनारे डेस्टिनेशन वेडिंग का बजट नहीं है तो आप ऋषिकेश और हरिद्वार की नदी के किनारे आराम से अपनी शादी कर सकते हैं। ऋषिकेश में आप नदी के किनारे आराम से अपना मंडप लगा सकते हैं और वहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं। उत्तराखंड के रिजॉर्ट्स में अगर आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं तो कम से कम आप के 10 लाख रूपए खर्च हो सकते हैं।
मध्य प्रदेश
अगर आपका आलिशान महलों में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो आप राजस्थान के आलीशान महलों की जगह मध्यप्रदेश के महलों को चुन सकते हैं। मध्यप्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंगका खर्चा राजस्थान की वेडिंग से कम होता है।
मनाली
अगर आपको बर्फीली पहाड़ियों के बीच अपनी शादी रचाना चाहते है तो आप के लिए मनाली बेस्ट ऑप्शन है। मनाली की खूबसूरत वादियों के बीच आप कम बजट में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को प्लान कर सकते हैं। मनाली में डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्चा 10 लाख रूपए से 12 लाख रूपए तक आ सकता है।
Also Read: सर्दियों में छोटे बच्चों में इस तरह बढ़ता है Pneumonia का खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।