Home लाइफ़स्टाइल Diwali 2024 Rangoli Designs: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 5...

Diwali 2024 Rangoli Designs: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 5 अद्भुत डिजाइन, फूल और सिक्कों से मिनटों में बनाएं रंगोली

Diwali 2024 Rangoli Designs: फूलों से तैयार करें ये खूबसूरत रंगोली जो निश्चित तौर पर आपके घर की खूबसूरती बढ़ा देने के लिए काफी है। इसके लिए आपको ज्यादा समय की जरूरत नहीं है और यह इसकी खासियत है।

0
Diwali 2024 Rangoli Designs (Credit- Google)

Diwali 2024 Rangoli Designs: धनतेरस (Dhanteras) के साथ दीपों के उत्सव यानी दीपावली (Diwali 2024) का त्यौहार शुरू है। ऐसे में मां लक्ष्मी धनवंतरी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए आज विधि विधान से पूजा किया जाएगा। वहीं दिवाली के मौके पर घर में रंगोली बन जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और ऐसे में रंगोली बनाने को लेकर आप तरह-तरह के रंगोली डिजाइन सर्च करते हैं। अगर आपके पास रंगोली बनाने का समय नहीं है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान रंगोली डिजाइन (Diwali 2024 Rangoli Designs) जिसे आप दिवाली के मौके पर मिनटों में बना सकते है। यह निश्चित तौर पर काफी खास और अद्भुत है। आइए देखते हैं।

सिक्के और फूलों से बनाए Diwali 2024 Rangoli Designs

अगर आप मिनट में रंगोली का डिजाइन तैयार करना चाहती है तो इसके लिए आप एक प्लेट ले और उसमें सिक्के को इस तरह सजा ले। अब सिक्के के बाहर साबुत धनिया को रखें। अब आप प्लेट के हिसाब से दिए ले और एक दिए में धनिया तो दूसरे दिए में गेंदे के फूल को रखकर इस तरह से खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन तैयार कर सकते हैं।

Diwali 2024 Rangoli Designs में ये भी है यूनिक

यह रंगोली डिजाइन भी खूबसूरत है जिसे आप दिवाली के मौके पर घर में बना सकते हैं। इसके लिए आप एक प्लेट में रंगोली के रंग को भर ले और इस पर मां लक्ष्मी के पद चिन्ह बना सकते हैं। आप चाहे तो इसे बाजार से खरीद सकते हैं। अब इस प्लेट के चारों तरफ बेलपत्र को रखकर उस पर चावल और सुपारी से इस तरह सजा लें। यह रंगोली डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।

फूल और बेलपत्र से बनाएं Diwali 2024 Rangoli Designs

आप इस तरह से भी रंगोली बना सकते हैं इसके लिए बीच में एक दिया रख ले। उसके चारों तरफ गेंदे के फूल को रखें। बेलपत्र के ऊपर गुलाब के फूल से इस रंगोली को तैयार करें।पलक झपकते आप यह रंगोली बना लेंगे जो काफी खूबसूरत है। रंगोली बनाने के बाद आप दिए को जला ले।

रंग बिरंगे फूलों से बनाएं ये Diwali 2024 Rangoli Designs

आप रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल कर इस तरह से रंगोली बना सकते हैं जो निश्चित तौर पर काफी खूबसूरत और आसान है।

Diwali 2024 Rangoli Designs: स्वास्तिक वाला यह रंगोली भी है बेस्ट

गुलाब के फूलों और गेंदे के फूल से तैयार यह रंगोली वाकई काफी खूबसूरत है जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा समय की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको गेंदे के फूल, गुलाब के फूल और पंखुड़ियां और बेलपत्र चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version