Fake cosmetics: बदलते समय के साथ कॉस्मेटिक यानी सौंदर्य प्रसाधनों का चलन भी तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग मेकअप पर बड़ी संख्या में अपने पैसे खर्च करना पसंद करते हैं, ऐसे में यह ख्याल रखना जरूरी है कि जो भी आप इस्तेमाल कर रहें हैं क्वालिटी के मामलें में कितना अच्छा है और सबसे जरूरी कहीं वो नकली तो नहीं हैं! आमतौर पर नकली कोस्मेटिक प्रोडक्ट न केवल हमारी त्वाचा बल्कि स्वास्थय के लिए भी हानिकारक होते हैं.
मार्केट में यह फ्रॉड अब बड़े स्तर पर हो रहा है, जहां लोगों को कम दाम बोलकर आसानी से ठग लिया जाता है. ऐसे में किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को खरीदते समय इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में-
खरीदने से पहले चेक कर लें ब्रांड
किसी वस्तु का ब्रांड उसकी पहचान होता हैं और सही मायने में यही उसकी क्वालिटी को भी बताता है. ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले हमें उसका ब्रांड जरूर अच्छे से चेक कर लेना चाहिए. नकली कंपनियां ज्यादातर मिलते जुलते नाम ही रखती हैं ताकि लोग उनके बहकावे में आ जाएं, इसलिए ब्रांड का ख्याल रखना काफी जरूरी है.
कम कीमत के बहकावे से बचें
यह एक ऐसा जाल है जो हर नकली कंपनी अपनी सेल में बढावा करने के लिए करती है. मगर इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अच्छी कंपनी के कॉस्मेटिक पोडक्ट कभी सस्ते नहीं आते, हालांकि कभी-कभी कंपनी की ओर से डिस्काउंट दिया जाता है, मगर वो भी 10 से 20 प्रतिशत तक का ही होता है. ऐसे में आपको कीमत के लालच में आने से बचना चाहिए.
बारकोड चेक करना न भूलें
आपको बता दें कि बार कोड को चेक करके आप फ्रोड से खुद को बचा सकते हैं. बारकोड एक यूनीक कोड होता है जोकि हर सामान का अलग होता है, ऐसे में आगे से कोई भी मेकअप का सामान खरीदते समय बार कोड चेक करना न भूलें.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।