Home लाइफ़स्टाइल Fake Medicine: मार्केट में बहुत तेजी से बिक रही हैं नकली दवाइयां,...

Fake Medicine: मार्केट में बहुत तेजी से बिक रही हैं नकली दवाइयां, इन 2 आसान तरीकों से करें असली मेडिसिन की पहचान

0

Fake Medicine: बीमारियों को अपने शरीर से दूर करने के लिए लोग अक्सर दवा का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में कई ऐसी दवाइयां बिक रही है जो नकली है। इन नकली दवाइयों को खाने से आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप मेडिकल स्टोर जाकर दवाइयों को खरीदते हैं तो आपको ये पता होना जरूरी है कि कौन सी दवाई असली है और कौन सी नकली।

इस तरह करें नकली दवाई की पहचान

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे दो आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप नकली दवाई की पहचान कर सकेंगे। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी सेहत का खास ख्याल रख सकते हैं। नकली दवाइयों की पहचान करने के कड़ी में पहला तरीका ये आता है कि, ओरिजिनल दवा पर यूनिकोड प्रिंट किया जाता है। इस कोर्ट में दवा की मैन्युफैक्चरिंग डेट और लोकेशन से लेकर पूरी सप्लाई चेन की जानकारी विस्तार से दी गई होती है।

Also Read: EPFO Interest Rate: नौकरीपेशा लोगों को लगने वाला है बड़ा झटका, EPF की ब्याज दरों में इस महीने से हो सकती है और कटौती

क्यूआर कोड को जरूर करें स्कैन

ऐसे में आप जब भी आप दवाई खरीदने जाए तो दवा पर बने क्यूआर कोड को जरूर स्कैन करें। लेकिन आप लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि नकली कंपनी वाले क्यूआर कोड को भी कॉपी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, ये क्यूआर कोड सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी द्वारा जारी किया जाता है। हर दवा पर बनाया गया कोड यूनिक होता है इसको कोई भी कॉपी नहीं कर सकता।

Also Read: Hitachi के इस 1.5 T 3 Star Split Inverter AC के सामने गर्मी भी कांपती है थर-थर, मात्र 4,055 रुपए में खरीदें

Exit mobile version