Home देश & राज्य दिल्ली Father’s Day 2024: दिल्ली एनसीआर की 7 जगहें जहां आप पिता के...

Father’s Day 2024: दिल्ली एनसीआर की 7 जगहें जहां आप पिता के साथ स्पेशल डिनर कर सकते हैं एन्जॉय, दिन को बनाएं यादगार

Father's Day 2024: अगर आप अपने पिता को स्पेशल फील करना चाहते हैं तो आप उन्हें दिल्ली एनसीआर के इन जगहों पर स्पेशल डिनर के लिए ले जा सकते हैं। निश्चित तौर पर उन्हें आप स्पेशल फील दे सकते हैं।

0
Father's Day 2024

Father’s Day 2024: यह बात सच है कि पिता हमारी जिंदगी के लिए काफी मायने रखते हैं। अगर मां हमें संभालती है तो पिता सहारा देते हैं और उनकी वजह से हम आज इस दुनिया में हैं। ऐसे में फादर्स डे से बेहतर कौन सा दिन हो सकता है किसी पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए। ऐसे में आप उन्हें कई जगह पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं और निश्चित तौर पर आपके पिता को यह स्पेशल फील करने के लिए बेहतर विकल्प है। अगर आप भी कुछ इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन 7 जगह पर अपने पिता को ले जा सकते हैं। इस खास दिन पर दिल्ली एनसीआर में स्पेशल डिनर के लिए।

इमली

अगर आपके पिता स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो आप दिल्ली के राजेंद्र प्लेस में स्थित इमली रेस्टोरेंट में जा सकते हैं। यहां आपके पास खाने के लिए कई ऑप्शंस है जो आपके फादर डे को स्पेशल बनाने के लिए काफी है। आप यहां जाकर अपने Father’s Day 2024 को खास बना सकते हैं।

हवेली

अगर आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं तो आप मुरथल जा सकते हैं जो अपने परांठों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे और यह आपके स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए काफी है। यहां हवेली रेस्टोरेंट देखने में भी काफी स्पेशल और रॉयल है और यहां के खाने आपको हमेशा याद रहेंगे।

ओलिव बार एंड किचन रेस्टोरेंट

आप यहां अपने पिता को डिनर के लिए ले जा सकते हैं और यहां का नजारा देखकर आपको प्यार हो जाएगा। यहां डेकोरेशन से लेकर खाने का स्वाद तक आपका दिन कोई स्पेशल बनाने के लिए काफी है। पेड़ के नीचे खुली हवा में बैठकर जब आप खाना खाएंगे तो आपके पिता इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे।

जामुन रेस्टोरेंट

जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह दिल्ली के लोधी कॉलोनी में स्थित है। यहां का डेकोरेशन जामुन के रंग का है बटर चिकन से लेकर दाल मखनी तक को आप यहां एंजॉय कर सकते हैं। जामुन कलर की थीम पर बनाए गए इस रेस्टोरेंट में आप अपने इस स्पेशल दिन को यादगार बना सकते हैं।

चांदनी चौक द आर्ट ऑफ़ डंपलिंग

आप अपने पिता के साथ चांदनी चौक में भी स्पेशल पराठे को एंजॉय करने के लिए जा सकते हैं। यहां का द आर्ट ऑफ़ डंपलिंग आपके दिन को स्पेशल बना देने के लिए बेस्ट है। निश्चित तौर पर आपका आपके पिता के साथ डिनर खास होने वाला है।

बिरियानी रेस्टोरेंट

अगर आपके पिता बिरयानी के शौकीन है तो आप इस बिरियानी रेस्टोरेंट में अपने डिनर को स्पेशल बनाने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप हौज खास जा सकते हैं और 12:00 बजे दोपहर के बाद यहां काफी भीड़ होती है।

पिंड बल्लूची रेस्टोरेंट

कनॉट प्लेस के पिंड बल्लूची रेस्टोरेंट में आप अपने पिता के साथ डिनर डेट के लिए जा सकते हैं जो वाकई आपके दिन को खास बना देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां के डेकोरेशन से लेकर खाने का स्वाद तक लाजवाब है। इसके साथ ही आपके पास वेज, नॉनवेज के भी ऑप्शंस हैं। यह पूरी तरह से फैमिली रेस्टोरेंट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version