Father’s Day 2024: “ईश्वर ने नवाजा है मुझे जिस कीमती तोहफे से, वह अनमोल तोहफा कोई और नहीं बल्कि सबसे प्यारे मेरे पापा हैं, जिनकी तरह दुनिया भर में कोई और नहीं।” इस तरह के ढ़ेर सारे कोट्स सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलेंगे और इसकी वजह है देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला खास दिन “फादर्स डे” जो कि दुनिया के ज्यादातर देशों में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
फादर्स डे के इस अवसर पर हम आपको उन प्रमुख उपहारों के बारे में बताएंगे जिसे भेंट कर आप अपने पिता का दिन और खास बना सकते हैं। इसके अलावा हम आपको फादर्स डे के महत्व के इसके उत्पत्ति के किस्से भी बताएंगे जिससे कि आपके ज्ञान में वृद्धि हो सके।
Father’s Day पर अपने पिता को भेंट करें ये खास उपहार
देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आप इस खास अवसर पर अपने पिता के लिए स्वास्थ्य इंश्योरेंस पॉलिसी कर कर उन्हें खास उपहार भेंट कर सकते हैं जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
फॉदर्स डे के अवसर पर धार्मिक विचारधारा वाले लोगों को उनके बेटे लॉर्ड राम, लॉर्ड विष्णु व लॉर्ड शंकर देव की प्रतिमा भेंट कर सकते हैं। इससे उनके दिन की शुरुआत बेहद खास होगी और उन्हें प्रसन्नता हो सकेगी।
वर्तमान समय की बात करें तो व्यस्तता के इस महादौर में लोगों के पास समय की किल्लत है और कई बार ऐसा होता है कि उन्हें अपने परिवार के लिए समय नहीं मिल पाता। ऐस में फॉदर्स डे के इस खास अवसर पर आप अपने पिता के साथ क्वालिटी बेसिस समय व्यतीत कर उन्हें सबसे खास गिफ्ट भेंट कर सकते हैं।
फॉदर्स डे के अवसर पर लोग अपने पिता के साथ अच्छे रेस्तरा में लंच के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा पिता के लिए घड़ी, कपड़े, कीमती जूते व किताबें भी उपहार के रूप में बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
Father’s Day का इतिहास
फॉदर्स डे की बात करें तो इसको लेकर अलग-अलग विद्वानों के दावे में भिन्नता हैं। हालाकि ज्यादातर विद्वानों के अनुसार इस खास दिवस को मनाने की शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी जब 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने अपने पिता की याद में एक चर्च सेवा में आयोजित की थी। इसके बाद 1910 में वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डाॅड ने अपने पिता, विलियम जैक्सन स्मार्ट के लिए पहली बार फादर्स डे मनाया जिसके बाद इसे पहली बार आधिकारिक तौर पर देखा गया।
फादर्स डे को वैश्विक स्तर पर 1966 में मान्यता मिली थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया और फिर 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन को स्थायी राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। इसके बाद से ये खास दिन हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
फादर्स डे का महत्व
फॉदर्स डे सेलिब्रेशन पिता व संतान के मजबूत बंधन को दर्शाया जाता है। इस खास दिन पर लोग अपने पिता के योगदान, उनकी परिश्रम व उनके समर्पण के प्रति अपना सम्मान भेंट करते हैं। इसके अलावा लोग अपने पिता द्वारा किए गए त्याग को समझ कर खुद को काबिल बनाने व अपने पिता के राह पर चलने के लिए भी तैयार करते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।