Home लाइफ़स्टाइल परमानेंट Tattoo को मिंटो में रिमूव करने के लिए अपनाएं ये आसान...

परमानेंट Tattoo को मिंटो में रिमूव करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, नहीं रहेगा एक भी निशान

0

Tattoo: वेस्टर्न देशों के कल्चर का चलन भारत में भी होने लगा है। इसी कड़ी में कई लोग अपने शरीर में टैटू बनवाना पसंद करते हैं। भारत में टैटू बनवाने का क्रेज से चलकर बोल रहा है। अक्सर लोग अपनी कलाई, गर्दन या फिर पैर पर टैटू बनवाना पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी में अपने शरीर पर परमानेंट टैटू बनवा लेते हैं जिसे बाद में उन्हें पछतावा होता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अपने परमानेंट टैटू का परमानेंट इलाज ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिससे आप अपने शरीर पर बने परमानेंट टैटू को परमानेंट तरीके से हटा सकते हैं।

लेजर टैटू रिमूवल

परमानेंट टैटू को परमानेंट तरीके से हटाने की लिस्ट में सबसे पहला नाम लेजर टैटू रिमूवल का आता है। इस तकनीक की मदद से आप अपने शरीर पर बने परमानेंट टैटू को आसानी से हटा सकते हैं। इस तकनीक में टैटू की इंक के कणों को तोड़ने के लिए उच्च तीव्रता वाले लेजर का यूज़ किया जाता है जो तब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा अवशोषित हो जाते हैं और स्वाभाविक रूप से समाप्त हो जाते हैं।

Also Read: Wrestler Protest: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर Supreme Court में सुनवाई आज

डर्माब्रेशन

इस कड़ी में दूसरा नाम डर्माब्रेशन का है। इस प्रक्रिया में एक्सपोर्ट टैटू की इंक को शरीर से हटाने के लिए आपकी त्वचा की ऊपरी परत को घिसते है। बता दें कि, यह घिसाई स्किन की भीतरी परतों तक की जाती है जिससे टैटू की इंक को पूरी तरह से स्किन से बाहर निकाला जा सके। अगर आप इस तकनीक के जरिए अपने परमानेंट टैटू को हटाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि, इस तकनीक में काफी दर्द होता है इसमें निशान, संक्रमण और त्वचा की बनावट में बदलाव का भी खतरा बढ़ जाता है।

टैटू कवर अप

इस लिस्ट में तीसरा तरीका टैटू कवर अप है। अगर आप अपने टैटू से बोर हो गए हैं और आप उसे हटाना नहीं चाहते तो आप उसका डिजाइन बदलकर अपने टैटू को और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। टैटू कवर तकनीक के जरिए आप एक छोटे टैटू को बड़ा आकार देकर उसे छुपा सकते हैं। ऐसे में आप एक अच्छे टैटू आर्टिस्ट के पास जाकर अपने टैटू को कवर अप करवा सकते हैं।

Also Read: Ram Rahim को फिर से मिल सकती है पैरोल, 29 अप्रैल को आ सकता है बाहर

Exit mobile version