Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलबच्चों से लेकर बड़े तक चाव से खाते हैं French Toast, इस...

बच्चों से लेकर बड़े तक चाव से खाते हैं French Toast, इस Recipe को करें नोट और मात्र 10 मिनट में बनाएं लजीज टोस्ट

Date:

Related stories

French Toast Recipe: खाना खाने में अकसर बच्चे ड्रामा करते हैं कि उन्हें ये नहीं खाना, वो नहीं खाना। वहीं लंच बॉक्स में ले जाने के लिए उन्हें कुछ अच्छा और टेस्टी चाहिए होता है जिसके कारण अकसर मांताएं परेशान हो जाती हैं। अगर सुबह उठते ही आपकी भी सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि बच्चों को लंच में और बड़ों को नाश्ते में क्या दें? बता दें आज इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टेस्टी मसाला फ्रेंच टोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए जरूरी सामग्री

जरूरी सामग्री
कुछ ब्रेड
2 अंडे
मक्खन
6 टेबल स्पून दूध
2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
1 प्याज, बारीक कटा हुआ
1/2 काली मिर्च पाउडर
1/2 लाल मिर्च पाउडर
धनिये के पत्ते
चाट मसाला
नमक स्वादानुसार

इसे बनाने की विधि

  • सबसे पहले आपको हरी मिर्च, हरा धनिया, प्याज और टमाटर बारीक काटकर और मिलाकर एक तरफ रख लें।
  • अब ब्रेड स्लाइस को तिरछी शेप में आधा काटें।
  • अब एक मिक्सिंग बाउल में अंडे तोड़कर फेंट लें।
  • अब इस फेंटे हुए अंडे में थोड़ा दूध, नमक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद एक पैन लें और उसे मीडियम लो हीट पर रखें।
  • इस पैन में थोड़ा मक्खन डालकर उसमें दो ब्रेड स्लाइस को अंडे और दूध के मिश्रण में डुबाते हुए गर्म पैन पर रख दें।
  • अब इसे दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।
  • अब इन्हें बाहर निकालकर किचन पेपर टॉवल से कवर करके प्लेट में रखें।
  • जब सिकने के बाद सारी ब्रेड तैयार हो जाएं तो एक प्लेट में रखकर उनके ऊपर से कटे हुए प्याज, टमाटर और जो भी सब्जियां आप डालना चाहें उन्हें डालें और साथ में थोड़ा चाट मसाला छिड़कें। अब आपका टेस्टी मसाला फ्रेंच टोस्ट सर्व करने और खाने के लिए तैयार है।

Also Read: EPFO Update: अब ईपीएफओ से क्लेम लेने में नहीं आएगी परेशानी, PF अकाउंट होल्डर्स को समय पर मिलेगा पैसा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Latest stories