Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलgold Jhumka Design: रक्षा बंधन पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ इन स्टाइलिश...

gold Jhumka Design: रक्षा बंधन पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ इन स्टाइलिश गोल्ड झुमकों से अपने लुक को करें कम्पलीट, देखें 5 बेस्ट डिज़ाइन्स

Date:

Related stories

gold Jhumka Design: सजना सवरना हर किसी को पसंद होता है। खास कर लड़कियां अपने आप को खूबसूरत बनने के लिए कुछ भी कर सकती है। जब बात सजने सवरने की आए तो आपको पता ही होगा की लड़कियों को गहनों का काफी शौक़ होता है। गहने की बात आए और हम झुमके के बारे में बात न करे ऐस संभव नहीं है। लड़कियों को झुमकों से एक अलग तरह का प्यार है।

यही कारण है की लड़कियों के इस पसंदीदा गहने पर कई मशहूर गाने भी बन चुके है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खूबसूरत झुमके के डिज़ाइन लेकर आए है। इस रक्षाबंधन आप इन खूबसूरत झुमकों को खरीद सकते है। इसे पहन आप आपने रक्षाबंधन के लुक को और परफेक्ट बना सकते है। तो चलिए देखते है गोल्ड झुमके की पांच सबसे खूबसूरत डिज़ाइन।

इस गोल्ड चाँद झुमका से हो जाएगा आपको प्यार

इस गोल्ड झुमके को देख कर कोई भी अपना दिल हार बैठे। चाँद बालियों का आज कल काफी ज्यादा चलन है। मार्केट खूबसूरत चाँद बालियों से भरा दिखाई देता है। इस तस्वीर में जो गोल्ड झुमका डिज़ाइन आपको दिख रहा है वह हैवी साड़ी या कुर्ते पर काफी परफेक्ट लगेगा।

झुमकी वाली डिज़ाइन

इस तस्वीर में जो खूबसूरत सा झुमका आप देख रहे है इसे आप किसी भी इंडियन वियर के साथ केरी कर सकते है। झुमकी डिज़ाइन वाला यह झुमका आपके लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना देगा। यह गोल्ड झुमका आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा।

डेली यूज़ सिंपल गोल्ड झुमका

यह गोल्ड झुमका डेली पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। इस झुमके की डिज़ाइन सिंपल है मगर दिखने में यह काफी खूबसूरत है। इस प्यारे झुमके को आप कुर्ते और साड़ी पर पहन सकते है।

सिंपल और एलिगेंट झुमका डिज़ाइन

इस तस्वीर में जो झुमका आपको दिख रहा है वह काफी सिंपल है। मगर इसे पहनने के बाद यह आपको काफी एलेगेंट लुक देगा। इस झुमके की यूनिक डिज़ाइन किसी का भी मन मोह सकती है। यह झुमका आपके ट्रेडिशनल लुक को क्लासी बनाएगा।

यह झुमका बढ़ाएगी आपकी खूबसूरती

आप तस्वीर में बाली डिज़ाइन वाले इस झुमके की खूबसूरती देख ही रहे होंगे। इस झुमके की यूनिक डिज़ाइन पर किसी की निगाह रुक सकती है। छोटी-छोटी मोतियों वाला यह खूबसूरत झुमका आपके इंडियन वियर को कम्पलीट करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories