Hair care Tips: लंबे काले घने बालों की तमन्ना ज्यादातर लोगों को होती है जिसे पाने के लिए पानी की तरह महंगे ट्रीटमेंट्स में पैसा भी लुटाते हैं। यह बात सच है कि हम जैसे माहौल में रहते हैं उसका ज्यादा असर हम पर खुद ही होता है। ऐसे में बदलते मौसम और प्रदूषण से बाल बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं और गिरना शुरू कर देते हैं। तेजी से गिरने वाले इस बालों की समस्या हेयर फॉल के नाम से जानी जाती है, जिसे रोकने के लिए खास टिप्स बताने जा रहे है। इसे फॉलो करके त्योहारी सीजन से होने वाली बालों की समस्या में जल्दी से आराम मिलना शुरू हो जाएगा।
बालों में करें स्पेशल तेल मसाज
प्रदूषण से होने वाली बालों की डलनेस और ड्राइनेस को रोकने के लिए तेल मालिश करना सबसे अच्छा तरीका है। इसकी मदद से न केवल सिर की जड़ों को आराम मिलता है बल्कि बालों ओर बाहर से वातावरण के बीच प्रोटेक्शन लेयर भी बन जाती है। ऑयल मसाज से हेयर डैमेज काफी हद तक कम हो जाता है साथ ही बाल भी कम झड़ने लगते है।
कैसे बनाएं स्पेशल तेल
अपको बता दें कि बालों की केयर करने के लिए हेयर वॉश करने से कुछ वक्त पहले अच्छे से तेल मालिश करनी चाहिए। ये ग्लो को बरकरार रखने के साथ पुरानी रंगत को भी वापस ला सकते हैं। इसके लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा माना जाता है, इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते है जोकि हेयर ग्रोथ को प्रोमोट करते है। अगर चाहें तो नारियल तेल की जगह कोई और तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे गैस पर गर्म करने के लिए रखें, फिर इसमें हेयर लेंथ के हिसाब से करी पत्ता, मैथी दाना, कलोंजी को हल्की गैस पर थोड़ी देर तक गर्म करें। इसका रंग बदलने लग रहेगा। जब सब अच्छे से मिल जाए तो एक कांच की शीशी में इसे बिना छाने निकाल लें।
कैसे लगाए तेल
इस स्पेशल विधि से तैयार हुए तेल को हल्का गुनगुना पहने पर ही हथेली और उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों की मसाज करते हुए लगाना शुरू करें। बाद में पूरे बालों में इसे अच्छे से अप्लाई कर लें। 2 से 3 घंटों के बाद हेयर वॉश कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।