Hair Care Tips: अक्सर लड़कियां ट्रेंडी दिखने और अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के महंगे हेयर ट्रीटमेंट कराती हैं। इसी तरह आज कल लड़कियां कर्ली हेयर्स नहीं बल्कि स्ट्रेट एंड सुंदर हेयर चाहती हैं। और जिसके लिए वह पार्लर वाली के बताए हुए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स पर अपना पैसा उड़ा देती हैं लेकिन, आज हम आपके बालों को नैचुरली सीधा करने के लिए एक बेहतरीन (Hair Care Tips) उपाय लाए हैं। और जिसके लिए आपको किसी एक्सपेंसिव प्रोडक्ट की नहीं केवल बचे हुए चावलों की जरुरत पड़ेगी।
बचे हुए चावल से करें बाल स्ट्रेट
आप अपने बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के लिए रात के बचे हुए चावलों की मदद ले सकती हैं और जिससे न ही आपके हेयर्स को कोई नुस्कान पहुंचेगा और न ही वह खराब दिखेंगे। बता दें, चावल में कई तरह के विटामिन्स और प्रोटीन पाए जाते हैं, जो आपके बालों को सीधा करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत बनाते हैं। यहीं आप इस नुस्खे को और भी इफेक्टिव बनाने के लिए उसमें फ्लैक्स सीड्स भी शामिल कर सकती हैं।
सामग्री
- इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको सबसे पहले 1-2 कटोरी रात के बचे हुए चावल
- 50-50 ग्राम तक फ्लैक्स सीड्स
- और 2 ग्लास पानी की जरुरत पड़ेगी।
ऐसे बनाएं पेस्ट
- पेस्ट बनाने के लिए पहले तो आपको अपने बचे हुए ठंडे चावलों को नॉर्मल होने देना है।
- फिर उसे नॉर्मल होने के बाद साफ पानी से धोकर मिक्सी के जार में पीस लेना है।
- इस पिसे हुए चावलों में आप थोड़े पीसे हुए फ्लैक्स सीड्स भी शामिल कर सकती हैं जिससे आपके बाल अच्छी तरह सीधे हो जाएंगे।
- यहीं अब आपको इस बनी हुई क्रीम को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाना है जिसे थोड़ी देर के लिए इसे लगे रहने दें।
- इस पेस्ट को आप अपने बालों से 20-30 मिनट बाद साफ पानी से वॉश कर सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।