Sunday, December 22, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलHair Care Tips: बालों के डैमेज को दूर करने के लिए घर...

Hair Care Tips: बालों के डैमेज को दूर करने के लिए घर पर तैयार करें होममेड मास्क, लौट आएगी चमक

Date:

Related stories

Hair Care Tips: आजकल हर इंसान सबसे अलग और हटकर दिखना चाहता है जिसके लिए बालों की हेयरस्टाइल काफी मैटर करती है. बालों को स्टाइल करने के तरीके से ही पूरा लुक बदल जाता है ऐसे में पार्लरों में पैसे खर्च करने के साथ हेयर स्ट्रेटनर जैसे अनगिनत हीटिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं. ये सारी चीजें शुरूआत में तो बालों को सुंदर और चमकीला दिखाती हैं मगर नेचुरल न होने की वजह से अंदर से बार डैमेज का शिकार हो रहे होते हैं. इसे दूर करने के लिए हमारे नेचर में काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं, ऐसा ही एक तरीका होममेड मास्क है जिसे घर पर कुछ ही चीजों की मदद से तैयार किया जा सकता है.

शहद और नारियल तेल का मास्क

बालों की सेहत के लिए नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल लंबे वक्त से किया जाता रहा है. इसके लिए 2 चम्मच शहद में अपने बालों की लेंथ के हिसाब से डबल बॉइलर विधी से गर्म किया हुआ तेल मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स कर लें इसमें अगर चाहें तो एक चम्मच ऐलोवेरा जैल भी मिला सकते हैं. शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को अंदर से नेरिश करने के साथ चमक लाने में भी मदद करते हैं वहीं नारियल तेल सर्दियों में सिर की सारी खुस्की को दूर कर देता है. इसे बाल धोने से 2 घंटे पहले अच्छे से अप्लाई करें और इसे लगाकर थोडी देर के लिए छोड दें.

दमक उठेंगे बाल

आपको बता दें कि यह हेयर मास्क हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई कर सकते हैं, इसे लगाने से बालों को अंदर से डैमेज दूर करने में मदद मिलती है वहीं इसका असर भी अप्लाई करने के साथ ही दिखने लग जाता है. अगर आपके बालों को नारियल तेल सूट न करें तो अपने हिसाब से ही बादाम तेल या कोई दूसरा तेल ले सकते हैं. वहीं इसके साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए और भरपूर मात्रा में पानी का भी सेवन करते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Diksha Gupta
Diksha Guptahttps://www.dnpindiahindi.in
2022 से करियर की शुरुआत कर दीक्षा बतौर कंटेंट राइटर के रूप में अपने सेवाएं दे रही हैं। लिखने, पढ़ने और कुछ नया सीखने के जोश के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरों पर लिखने में इन्हें विशेष रुचि है। diksha.gupta1019@gmail.com पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest stories