Home लाइफ़स्टाइल Hair Smoothening: अब पार्लर में जाकर नहीं खर्च होंगे हजारों रुपए, इन...

Hair Smoothening: अब पार्लर में जाकर नहीं खर्च होंगे हजारों रुपए, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर पर करें हेयर स्मूदनिंग

खूबसूरत और स्टाइलिश देखने के लिए मौजूदा समय में ज्यादातर महिलाएं अपने बालों में हेयर स्मूथनिंग करवा रही है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर पर ही पार्लर जैसी हेयर स्मूथनिंग कर सकती हैं।

0

Hair Smoothening: मौजूदा समय में लोग खुद को खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह की चीज अपनाते हैं। इन्हीं चीजों में से एक हेयर स्मूथनिंग भी है। आजकल ज्यादातर लड़कियां खुद को फैशनेबल और खूबसूरत दिखाने के लिए अपने बालों में हेयर स्मूदनिंग करवाती है लेकिन लड़कियों को हेयर स्मूथिंग कराने के लिए पार्लर में जाकर हजारों रुपए खर्च करने होते हैं परंतु आज इस आर्टिकल में जरिए हम आपको हेयर स्मूथनिंग का एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर पर आसानी से अपने बालों को स्मूथ कर पाएंगी।

बालों को अच्छी तरह वॉश करें

घर पर हेयर स्मूथनिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से माइल्ड शैंपू से धो लें। माइल्ड शैंपू का मतलब होता है कि, जिसमें ज्यादा केमिकल्स ना हो। अगर आप केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करेंगी तो उससे आपके बाल झड़ने लगेंगे और कमजोर हो जाएंगे। ऐसे में आप अपने बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें। इसी के साथ अगर आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज है तो आप अपने बालों को वॉश करने के लिए ओट मिल्क और शहद का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

बालों को अच्छी तरह से सुखाएं

इसके बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुखाएं। बालों को शैंपू करने के बाद बाल गीले होते हैं। ऐसे में बालों को सुखाने के लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। बालों को अच्छी तरह से सूखने के लिए आप अपने बालों को चार सेक्शन में डिवाइड करें। फिर एक-एक सेक्शन को अच्छे से ब्लो ड्राई करें। ऐसा करने से आपके बाल अच्छी तरह से सूख जाएंगे।

बालों में स्मूथनिंग क्रीम लगाएं

बालों को धोने और सूखने के बाद आप अपने बालों में स्मूथनिंग क्रीम लगाएं। ऐसे में आपको बता दें कि, आप अपने बालों में स्मूथनिंग क्रीम लगाने के लिए बाजार से भी इस क्रीम को खरीद सकती है या फिर आप अपने ही घर में स्मूथनिंग क्रीम को बना सकती हैं। उसके बाद आप अपने बालों में स्मूथनिंग क्रीम को एक ब्रश की सहायता से लगाए। इसके के बाद क्रीम को करीबन 25 से 30 मिनट तक रखें। इस दौरान आप एक टिप का इस्तेमाल कर सकती हैं, स्मूथनिंग क्रीम लगाने के दौरान क्रीम बालों में चिपक जाती है तो इसे बचाने के लिए आप हर 10 मिनट में बालों पर कंघी करें।

बालों को करें स्ट्रेट

बालों में स्मूथनिंग क्रीम लगाने के बाद आप उसे अच्छे से वॉश कर लें। इसके बाद बालों को ड्राई न करें बल्कि बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन से स्ट्रेट कर लें। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके बाल बेहद खूबसूरत लगेंगे। साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें की स्मूथनिंग के 3 दिन बाद ही आप अपने सर को धोएं और फिर दोबारा बालों को सूखा लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version