Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलHalloween 2023: इंसान क्यों बनते हैं 'चुड़ैल और भूत', जानिए डरावना चेहरा...

Halloween 2023: इंसान क्यों बनते हैं ‘चुड़ैल और भूत’, जानिए डरावना चेहरा बनाने के पीछे का असली सच

Date:

Related stories

Halloween 2023: इस साल भी हैलोवीन डे 31 अक्टूबर 2023 को है। इस खास दिन पर लोग भूत चुड़ैल और डरावने चेहरे बनाकर निकलते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों मनाया जाता है हैलोवीन फेस्टिवल। क्यों इंसानों में चुड़ैल और भूत बनने की होड़ लग जाती है। इस खास दिन पर थीम पार्टी रखी जाती है जिसमें आने वाले सभी मेहमान भूत प्रेत की तरह तैयार होकर इस खास दिन को एंजॉय करते हुए नजर आते हैं। हर एक की शक्ल डरावनी होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों मनाई जाती है हैलोवीन पार्टी और इसके पीछे की क्या है दिलचस्प कहानी।

थीम पार्टी की होती है चर्चा

अगर हेलोवीन बाती की बात कर तो यह अक्टूबर महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। मुख्य तौर पर यह ईसाई समुदाय के द्वारा बनाए जाने वाला फेस्टिवल है। सबसे पहले इसे आयरलैंड और स्कॉटलैंड में सेलिब्रेट किया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे सभी देशों में मनाया जाने लगा। भारत में भी इस दिन की धूम दिखाई देती है। बॉलीवुड से लेकर जगह-जगह पर लोग थीम पार्टी करते हुए नजर आते हैं।

क्या है कद्दू और हैलोवीन का कनेक्शन

इस दिन लोग भूत प्रेत बनकर नजर आते हैं तो अगर मान्यताओं की माने तो लोग कद्दू को खोखला करके इसे डरावना चेहरा बनाते हैं। इतना ही नहीं इसे खास टच देने के लिए जलती हुई मोमबत्ती या लालटेन को रख देते हैं जो काफी डरावना होता है। वहीं इस कद्दू को हैलोवीन कहा जाता है वहीं अगर इसकी बात करें तो दिन खत्म होने के बाद हैलोवीन को दफना दिया जाता है।

क्यों मनाते हैं हैलोवीन

अगर हैलोवीन की बात कर तो ईसाई समुदाय के लोगों का मानना है कि यह त्यौहार वह अपने पूर्वजों के लिए मनाते हैं। दरअसल इस फेस्टिवल के जरिए वे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं। अगर हैलोवीन की कहानी की बात करें तो कंजूस शराबी जैक और शैतान आयरिश दो दोस्त थे। एक दिन जैक ने आयरिश को अपने घर बुलाया लेकिन इस दौरान उसे शराब देने से इनकार कर दिया। उसन शराब के बदले घर में रखे हुए कद्दू को खरीदने के लिए कहा जिसे उन्होंने मना कर दिया। आयरिश गुस्सा हो जाता है और कद्दू से डरावना चेहरा बनाकर वह उसमें लालटेन रखकर घर के बाहर टांग देता है और यही से शुरू होती है आयरिश की कहानी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories