Hariyali Teej 2023: टेलीविज़न की नागिन के नाम से मशहूर अभिनेत्री Mouni Roy को लोग उनके फ़ैशन सेंस के लिए काफ़ी पसंद करते हैं। अभिनेत्री के स्टाइल और शानदार आउटफ़िट्स सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किये जाते हैं। वहीं आए दिन मौनी अपने फ़ैशनेबल अंदाज़ से लोगों को हैरान कर देती हैं। इस बार भी अभिनेत्री ने हरियाली तीज के मौक़े पर अपने खूबसूरत लुक से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। अपने इस नए लुक में अभिनेत्री काली साड़ी पहने नज़र आईं हैं।
काली साड़ी में Mouni Roy का दिखा खूबसूरत अंदाज़
शुक्रवार को Mouni Roy ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह ग़ज़ब की खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री काली साड़ी और सोने की ज्वैलरी में नज़र आईं। मगर उनके पूरे लुक में जान डाली तो एक गजरे ने जो उनके पूरे लुक का मुख्य आकर्षण था।
मौनी की काली साड़ी की बात करें तो गोल्डन वर्क वाली यह साड़ी अभिनेत्री पर बहुत सुंदर लग रही थी। इसके साथ ही उनका प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ उनके लुक में चार चाँद लगा रहा है। ज्वैलरी की बात करें तो मौनी ने गला बंद स्टाइल सोने के हार के साथ सोने के झुमके पेयर किये।
Hariyali Teej 2023 पर महिलाओं के लिए इन्सपिरेशन बना मौनी का स्टाइल
काली साड़ी में Mouni Roy का यह नया लुक उनके फैशन सेंस को बेहद ख़ूबसूरती से प्रदर्शित करता है। हरियाली तीज के मौक़े पर आप भी मौनी के इस लुक से इन्सपायर्ड होकर खुद को खूबसूरती से सजा सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनसे आप बिलकुल अभिनेत्री की तरह ही खुद को स्टाइल कर पाएंगी। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी पसंद की किसी भी सिंपल साड़ी को एक सुंदर कॉन्ट्रास्टिंग प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ पहनें। इसके लिए आप लाल, हरी, गुलाबी या फिर पीली साड़ी चुन सकती हैं। आपको बता दें कि प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ किसी भी साधारण से आउटफ़िट को खूबसूरत बना सकता है।
इसके बाद आप भी मौनी की तरह गला बंद हार के साथ झुमके अपने आउटफ़िट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो चोकर के डिज़ाइन वाली कोई ज्वैलरी और कानों में उसी से मिलते-जुलते कोई रंगीन स्टोन्स वाले ईयररिंग्स पहनकर इस लुक को एक नयापन दे सकती हैं। इसके बाद आप गजरा लगाकर अपने स्टाइलिश लुक को पूरा करें। गजरे का इस्तेमाल भारतीय महिलाएँ अपने सोलह श्रृंगार में करती हैं। वहीं जब चमेली के सुंदर और ख़ुशबूदार फूलों से बना यह गजरा किसी भी महिला के बालों में लगता है तो यह उसके श्रृंगार को और खूबसूरत बनाता है। इसीलिए आप भी इस ख़ूबसूरत त्योहार पर गजरा लगाकर अपने श्रृंगार को पूरा करें और लोगों से वाहवाही लूटें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।