Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज आज यानी 7 अगस्त दिन बुधवार को है। इस मौके पर हर महिला सज संवरकर तैयार होती है और इस दौरान वे एक दूसरे से बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती है। ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज पर दिखना चाहती हैं सबसे हटकर और लोगों को बनाना चाहती हैं अपना दीवाना। इन 7 बॉलीवुड हसीनाओं के लुक को कर सकती हैं स्टाइल जिसे देखने के बाद हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा। आपके पति की नजरे आपसे नहीं हटेगी। यह सच है कि इन साड़ी में आप सबसे खास और अलग नजर आने वाली हैं।
प्रियंका चोपड़ा की तरह शिमर साड़ी
आप किसी खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा की तरह शिमर साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप इयररिंग्स और नेकलेस को फ्लॉन्ट करती हैं तो सबसे हसीन नजर आएंगी। आप ओपन हेयर स्टाइल और ओपन पल्लू में कयामत ढा सकती हैं।
कियारा आडवाणी की तरह लगेंगी किलर
हरियाली तीज पर आप कियारा आडवाणी के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। व्हाइट थ्रेड वर्क इस ग्रीन साड़ी को फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ कियारा ने इसे स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। इसके साथ आप बन हेयर स्टाइल और इयररिंग्स के साथ बिंदी को फ्लॉन्ट करेंगे तो सबसे खास दिखेंगी।
रश्मिका मंदाना को करें कॉपी
हरी और गोल्डन एंब्रॉयडरी सिल्क साड़ी के साथ लाल गुलाब वाला जुड़ा देखने के बाद हर कोई आपका फैन हो जाएगा और ऐसे में आप रश्मिका मंदाना के इस साड़ी लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।
मौनी रॉय की शियर साड़ी साड़ी है सबसे हटके
मौनी रॉय की इस ग्रीन शियर साड़ी जो व्हाइट डोरी वर्क में है वह बिल्कुल हरियाली तीज के लिए बनाई गई है जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए किसी भी एक्सेसरीज या मेकअप की जरूरत नहीं है।
आलिया भट्ट की तरह सिल्क साड़ी को करें स्टाइल
आलिया भट्ट की तरह ग्रीन सिल्क साड़ी को जुड़ा स्टाइल और झुमके के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं। खास बात यह है कि इस पर सब की निगाहें अटक जाएगी
जाह्नवी कपूर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी
जाह्नवी कपूर की तरह आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर होगी और आप अपने अंदाज से लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
अदिति राव की तरह दिखेंगी रॉयल
आप अदिति राव हैदरी की तरह ग्रीन साड़ी को हरियाली तीज पर स्टाइल कर सकती हैं। गजरे के साथ-साथ सिंपल चोकर आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।