Henna for hair: आजकल सफेद बालों को काला करने के लिए कुछ लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग शौकिया बालों में अलग-अलग रंग के मेहंदी लगाते हैं। यह बात सच है कि मेहंदी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे चमक आ जाती है लेकिन यह ध्यान रखें कि केमिकल का इस्तेमाल कम से कम किया गया हो। कभी-कभी अगर मेहंदी के घोल को अच्छे से ना बनाया जाए तो हमारे बाल अजीबोगरीब दिखने लगते हैं और इसमें चमक और खूबसूरती उस तरह नहीं आती है जैसा हम ख्वाहिश रखते हैं। ऐसे में मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं आखिर मेहंदी के इस्तेमाल करने से पहले क्या करें।
मेहंदी में मिला लें दही
अगर आप भी मेहंदी लगाना चाहती हैं और अपने बालों को और भी शाइनी बनाने की ख्वाहिश रखती हैं तो सबसे पहले मेहंदी को कटोरे में डालें और इसमें दो से तीन चम्मच दही का इस्तेमाल करें। इसे अच्छे से फेंट लें। दही आपके बालों को शाइनी और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए असरदार उपाय है।
मेहंदी में करें चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल
अगर आप अपनी मेहंदी के घोल को तैयार कर रही हैं तो ध्यान रखें कि इसमें सादा पानी मिलाने की बजाय चाय पत्ती के पानी को मिलाएं। यह आपके बालों को अलग रंग और निखार देने के लिए काफी जरूरी है।
चुकंदर का इस तरह करें इस्तेमाल
आप चाहे तो मेहंदी में चुकंदर को घिसकर डालें और इसे घोल में मिला लें। यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे न सिर्फ आपके बालों में निखार आता है बल्कि आपके बाल मजबूत भी होते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।