Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलHijab Accessories: हिजाब पहनने की शौकीनों के लिए ये एक्सेसरीज हैं सबसे...

Hijab Accessories: हिजाब पहनने की शौकीनों के लिए ये एक्सेसरीज हैं सबसे बेस्ट ज्वलेरी, पहनने के बाद नहीं हटेंगी लोगों की नजरें

Date:

Related stories

Hijab Accessories: मुस्लिम संस्कृति में हिजाब पहनने को एक अहम हिस्सा माना गया है। यह सुंदरता का भी प्रतीक कहा गया है। अगर आप भी अपने पूरे बालों को कवर करने के लिए सिर के चारों तरफ सुंदर तरीके से हिजाब पहनने से सुंदरता बढ़ जाती है। आजकल इस स्टाइल को सभी गर्ल्स अपनाने लगी है। इसी वजह से अब हिसाब पहनना भी आम हो गया है। आज के समय में मार्केट में कई तरह के हिसाब देखने को मिलते हैं। जिसे आप खरीद सकते हैं। नियमित तौर पर यूज करने और शादी फंक्शन में पहनने के लिए हिजाब कई कई तरह के होते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से हिजाब कैरी कर सकती हैं।

आर्टिफिशियल हेडपीस विद हिजाब आपको बनाएगा खूबसूरत

आर्टिफिशियल हेडपीस विद हिजाब को आप पार्टी में पहन सकती हैं। जो आपको बेहद ही खूबसूरत बना देगा। इस हेडपीस को हिजाब के ऊपर लगाया जाता है जो आगे के हिस्से को पूरी तरह से कवर करता है। वैसे आप आमतौर पर हेडपीस को हिजाब के साथ कैरी कर सकती हैं। लेकिन ब्राइडल लुक के लिए डायमंड का हेडपीस आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

इयररिंग्स विद स्टाइलिश हिजाब से जचेगी सुंदरता

अगर आप प्रतिदिन हिजाब पहनती है तो अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक अलग नजर आएगा और आपके स्टाइलिश इयररिंग्स भी दिखेंगे। अगर आप इस तरह की हिजाब के साथ वेस्टर्न ड्रेस कैरी करती है तो इसके साथ आप लूप ईयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं, जो काफी डिफरेंट लुक दे सकता है।

Also Read: MUSLIM BRIDAL LOOK: निकाह में खूबसूरती से लगाना है चार चांद तो इन लुक्स को करें फॉलो, नजर नहीं हटा पाएंगे शौहर

अंडरस्कार्फ हेडबैंड विद हिजाब को आसानी से करें कैरी

कई बार हिसाब का कपड़ा ढीला होने की वजह से खुल जाता है ऐसे में अगर आप हिजाब के साथ अंडरस्कार्फ हेडबैंड हिजाब का इस्तेमाल करती है तो आप का लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। इसी के साथ अंडरस्कार्फ आगे से दिखता हुआ भी काफी खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह से आपका लुक भी दिखने लगेगा। बता दें कि आज के समय में मार्केट में कई तरह के डिजाइनर और अट्रैक्टिव हिजाब देखे जाते हैं। अगर आप इसके साथ कोई एक्सेसरीज कैरी करती है तो अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

Also Read: इस Web Series से OTT डेब्यू करेंगे Shahid Kapoor, साउथ के दिग्गज कलाकार भी आएंगे नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Latest stories