Monday, December 23, 2024
Homeधर्मHoli Dish: होली पार्टी में नमक पारे से करें मेहमानों का स्वागत,...

Holi Dish: होली पार्टी में नमक पारे से करें मेहमानों का स्वागत, जानें यहां हलवाई वाली खास रेसिपी

Date:

Related stories

Yazidi: क्या इराक और सीरिया में भी रहते थे प्राचीन हिंदू? जानें यजीदियों की सच्चाई

Yazidi: यजीदी धर्म प्राचीन विश्व की प्राचीनतमा धार्मिक परंपराओं...

Holi Dish: होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कुछ दिनों बाद सभी होली के रंग में रंगने वाले हैं। वहीं होली के साथ-साथ तरह-तरह के पकवान को भी बनाया जाता है। बता दें, अभी से ही सभी महिलाएं होली के पकवान बनाने में लग गई है। वहीं होली पार्टी और मेहमानों के स्वागत के लिए कई तरह के डिश को तैयार किया जाता है। इसमें नमक पारे भी शामिल हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नमक पारे की रेसिपी बताएंगे। जिसे आप अपने घर पर आसानी से हलवाई के स्टाइल में बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं हलवाई के स्टाइल में घर पर कैसे ट्राई करें नमक पारे।

नमक पारे बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • मैदा (जरूरत के अनुसार)
  • नमक (स्वादानुसार)
  • अजवायन
  • चाट मसाला
  • तेल

इस तरह से तैयार करें नमक पारे

स्टेप 1: नमक पारे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा ले लें।

स्टेप 2: अब इसमें अजवायन, नमक और तेल मिलाकर, गुनगुने पानी से मैदा को गूंथ लें।

स्टेप 3: अब करीब इस आटा को 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें।

स्टेप 4: अब आटा को पराठा इतनी मोटी बेल लें और इसे चकोर साइज की काट लें।

स्टेप 5: अब कढ़ाई में रिफाइन तेल गर्म करें और इसमें सभी नमक पारे डाल लें।

स्टेप 6: अब धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सभी नमक पारे को तल लें।

स्टेप 7: अब सुनहरा होने के बाद सभी नमक पारे को निकाल लें और उसमें ऊपर से चाट मसाला मिला लें। अब आप नमक पारे को सर्व कर सकते हैं।

स्टेप 8: अब नमक पारे को लंबे समय के लिए स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए एयर टाइट डब्बे में इसे अच्छे से बंद कर लें।

Also Read: Chest Infection: इन साधारण लक्षणों को कॉमन कोल्ड समझने की न करें भूल, इस बड़ी बीमारी का हो सकता है खतरा

 

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories