Honey Side Effects: अक्सर लोग चीनी की जगह शहद के इस्तेमाल को बेहतर विकल्प मानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि शहद का सेवन आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। बता दें कि, शहद में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स पाए जाते हैं। अक्सर गले की खराश और मोटापे से छुटकारा पाने के लिए शहद खाने की सलाह देते हैं। वैसे तो शहद के अनेक फायदे हैं लेकिन ज्यादा शहद खाना आपकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए खतरा
शहर के अधिक सेवन से अक्सर लोगों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता हैं। डायबिटीज से पीड़ित लोगों को इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। बता दें कि, इसी के साथ आप शहद को अपनी डाइट में डॉक्टर की सलाह से ही शामिल करें।
पाचन तंत्र पर पड़ेगा असर
शरीर में अधिक शहद की मात्रा जाने से आप का पाचन तंत्र भी खराब हो सकता है। बता दें कि, अधिक मात्रा में शहद के सेवन से आपको पाचन तंत्र से जुडी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसमें पेट दर्द और कबजी जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
Also Read: Manish Sisodia Bail Hearing: जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, जानें कब है अगली सुनवाई
मोटापा बढ़ने का कारण
यू तो लोग शहद का इस्तेमाल अपने मोटापे को कम करने के लिए करते हैं लेकिन आपको बता दें कि, शहद के अधिक सेवन से आपका मोटापा बढ़ सकता है। एक चम्मच शहद में लगभग 64 कैलरी होती है। शहद के अधिक सेवन से ये आपके वजन बढ़ने का कारण बन सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती
शहद का अधिक सेवन से हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है। बता दें कि, शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है लेकिन अगर आप इसका अधिक सेवन करेंगे तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती हैं।