Home लाइफ़स्टाइल मन को चाहिए सुकून और शांति तो इन 4 River Destination की...

मन को चाहिए सुकून और शांति तो इन 4 River Destination की करें सैर, खूबसूरती देख दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

0

4 River Destination: कई बार इंसान भागदौड़ वाली जिंदगी से थक जाता है और उसे वेकेशन पर जाने की जरूरत पड़ती है। वहीं मन की शांति और सुकून पाने के लिए रिवर डेस्टिनेशन काफी बेहतर जगहों में से एक है। नदी किनारे छुट्टियां बिताने का अनुभव सबसे खास होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको 4 रिवर डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं। जहां आप जाकर अपनी छुट्टियों को काफी अच्छे से एंजॉय कर सकेंगे। इतना ही नहीं यहां जाकर आपको खूब सुकून और शांति भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं।

जंस्कार चादर वॉक, लद्दाख

अगर आप भागदौड़ वाली जिंदगी में काफी उलझ गए हैं और कुछ दिनों के लिए सुकून की तलाश है तो लद्दाख की जंस्कार चादर वॉक आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां जाकर आप यहां की खूबसूरती में खो जाएंगे। इतना ही नहीं, यहां आपको रिवर का किराना और पहाड़ों से घिरा हुआ नजारा देखना है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है।

ब्रह्मपुत्र नदी की करें सैर

नदी के किनारे वेकेशन बिताने में अलग ही सुकून मिलता है। वहीं भारत में ब्रह्मपुत्र नदी काफी पुरानी नदी है। इसके लिए आप तिब्बत से भारत और बांग्लादेश जाने वाली नदी के पास अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां की खूबसूरत नजारों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

गंगा के किनारे पाएं सुकून

अगर आपको सुकून की तलाश और गंगा किनारे छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो काशी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। काशी के किनारे सुकून भी है और मन को शांति भी मिलती है। यहां घूमने के लिए विदेशों से भी लोगों का आगमन होता है।

Also Read: Outfit Ideas: होली पर Mira Rajput की तरह खुद को करें तैयार, सिंपल शॉर्ट कुर्ती में आप

झेलम नदी के साथ ट्रिप में लगाएं चार-चांद

भारत का कोहिनूर है कश्मीर। अगर आप यहां आकर अपने ट्रिप को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो झेलम नदी की सैर निश्चित रूप से करें। ये बेहद खूबसूरत है। इतना ही नहीं यहां आकर आपको शांति और सुकून की प्राप्ति भी होगा। खूबसूरती देख दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। यहां की खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए आप गर्मी या ठंडी दोनों में आ सकते हैं।

Exit mobile version