Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलशादी सीजन में अपने लुक से गिरानी है बिजलियां तो Sara Ali...

शादी सीजन में अपने लुक से गिरानी है बिजलियां तो Sara Ali Khan से लें Outfit Ideas

Date:

Related stories

Wedding Season Outfit Ideas: शादी के सीजन में हर लड़कियां खूबसूरत दिखना चाहती हैं और महफिल में तारीफें बटोरने की ख्वाहिश रखती हैं। वहीं अगर आप अपने आउटफिट को लेकर बेहद कन्फ्यूज हैं तो अब कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है। आप सारा अली खान से इंस्पायर हो सकती हैं और उनकी तरह आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यकीनन आप इस लुक में कहर बरपाती नजर आएंगी। सारा अली खान अक्सर अपने आउटफिट और फैशन को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। इसलिए आप भी वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान को फॉलो करें।

साड़ी लुक में मचाएं तबाही

सारा अली खान अक्सर प्रिंटेड साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं और बिजलियां गिराती हैं। आप भी वेडिंग सीजन में प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं और भाई, बहन, दोस्त किसी की भी शादी में तारीफों से महफिल लूट सकती हैं। बता दें, प्रिंटेड साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज और झुमके में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

गोल्डन लहंगा होगा परफेक्ट चॉइस

अगर आपकी शादी है, या आपकी बहन दुल्हन बनने को तैयार है तो गोल्डन वर्क लहंगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगा। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप चोकर और रेड बोल्ड लिपस्टिक कैरी कर सकती हैं। ये आपको बेस्ट लुक देगा।

Also Read: बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं Sara Tendulkar, इन तस्वीरों के दीवाने हुए लोग

ब्लैक क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट से कॉकटेल पार्टी में मचाएं तबाही

हर शादी में कॉकटेल पार्टी होता है। इसमें एक पार्टिकुलर थीम भी होता है। इसके लिए आप ब्लैक क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड मेकअप काफी बेहतर लुक देगा। वहीं ये आउटफिट भी पार्टी के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप भी सारा अली खान की तरह ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक प्रिंटेड स्कर्ट कैरी करें। ये एक परफेक्ट ऑप्शन है।

मल्टी कलर लहंगा चोली है बेस्ट ऑप्शन

शादी के साथ-साथ कई सारे वेडिंग फंक्शन भी होते हैं। सभी अलग-अलग फंक्शन के लिए आउटफिट सिलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप मल्टी कलर लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं। इसमें चोकर आपको बेस्ट लुक देगा। वहीं आप फंक्शन में कहर बरपाती भी नजर आएंगी।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories