Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलInternational Women's Day 2023: खास दिन पर महिलाओं को इस तरह दें...

International Women’s Day 2023: खास दिन पर महिलाओं को इस तरह दें सरप्राइज, यादगार बनाएं हर पल

Date:

Related stories

Women’s Day 2023: ‘गंगूबाई’ से लेकर ‘क्वीन’ तक ये सुपरहिट फिल्में हैं बेहद खास, पुरुष वर्चस्व सोच पर करती है प्रहार

Women's Day 2023: महिलाएं समाज के हर काम में अहम भूमिका निभाती है। महिला दिवस के अवसर पर आइए देखते हैं कुछ पॉपुलर फिल्में जो महिलाओं पर आधारित है और पुरुष समाज पर करारा प्रहार करती है।

International Women’s Day 2023: महिलाओं को सम्मान देने के लिए मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है। यह बात सच है कि महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है ऐसे में उन्हें हर दिन सम्मानित करना हमारा फर्ज है। अगर आपके जीवन में कोई महिला खास है तो यह दिन उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए परफेक्ट है। आप महिलाओं को खास फील करवाने के लिए इस विमेंस डे को अलग अंदाज में मनाए। उन्हें यह बताएं कि वह आपके लिए कितनी जरुरी है। आप उन्हें इस दिन सरप्राइज दे सकती हैं। यकीनन यह ट्रिक आपके रिश्ते को एक बूस्ट देगा और आपदोनों और करीब आ जाएंगे।

सुबह के नाश्ते से दें सरप्राइज

आप महिला दिवस पर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप क्यों ना सुबह के नाश्ते घर की महिलाओं को खुश करें । आप सुबह उठकर उनके लिए ब्रेकफास्ट बना सकते हैं जो आपके लिए हर दिन खाना बनाती हैं। यह ट्रिक असरदार है।

Also Read: Outfit Ideas: होली पर Mira Rajput की तरह खुद को करें तैयार, सिंपल शॉर्ट कुर्ती में आप

स्पेशल डिनर डेट भी है एक परफेक्ट ऑप्शन

महिला दिवस पर अगर आप बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो खास महिला को डिनर डेट पर ले जा सकते हैं। यह आपकी मां, पत्नी या गर्लफ्रेंड हो सकती है। इस डेट पर आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और उन्हें यह जताएं कि वह आपके लिए कितनी जरुरी है।

गिफ्ट दे सकते हैं आप

गिफ्ट देना एक आईडिया है जो दो लोगों को करीब लाने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप भी महिला दिवस को खास बनाना चाहते हैं तो खास महिला को गिफ्ट दें। जरुरी नहीं है कि गिफ्ट कीमती हो लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए जरुरी है।

एक गलती को बताकर उस सुधारने का करें वादा

आप इस खास दिन पर उस स्पेशल महिला से अपनी एक गलती बताकर उन्हें सुधारने का वादा कर सकते हैं। यह वादा आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories