Home मनोरंजन Isha Ambani की तरह इन 5 वेस्टर्न लुक में रॉयल लग सकती...

Isha Ambani की तरह इन 5 वेस्टर्न लुक में रॉयल लग सकती हैं आप, क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में सब देखेंगे पलटकर

Isha Ambani: ईशा अंबानी के 5 लुक्स को आप किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। न्यू ईयर पार्टी से लेकर क्रिसमस तक के लिए यह बेस्ट है जिसमें आप अपने स्टाइल से ऑन टॉप रहेंगी। आइए देखते हैं।

0
Isha Ambani (Credit- Instagram)

Isha Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी (Isha Ambani) अक्सर फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। स्टाइलिश लुक से टॉक ऑफ़ द टाउन बनना ईशा अंबानी बेहतर जानती है। यही वजह है कि फैशन के मामले में ईशा बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है। एक बार फिर ईशा अंबानी ड्रेसिंग सेंस से सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल उन्हें NMACC इवेंट में पिंक शॉर्ट ड्रेस में देखा गया था जिसकी वजह से वह चर्चा में है। इस स्टाइलिश सिमर आउटफिट में उनकी खूबसूरती और स्टाइल देखने के बाद लोग क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसे में आइए देखते हैं ईशा अंबानी के टॉप 5 वेस्टर्न लुक जिसे आप बिना सोचे क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

Isha Ambani की तरह पिंक ड्रेस को करें फ्लॉन्ट

जहां तक ईशा अंबानी के इस लुक की बात करें तो पिंक कलर की सिक्विन ड्रेस वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इस आउटफिट को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए साथ बोट नेक और लूज स्लीव से इसे स्टाइलिश टच दिया गया है। ईशा अंबानी ने अपने लुक को सिंपल इयररिंग्स और शोल्डर कट ओपन हेयर स्टाइल से कंप्लीट कर रही है। ब्रेसलेट और हाई हील से आप भी इस तरह बवाल मचा सकती है।

ऑफ शोल्डर टॉप विद स्लिट स्कर्ट भी है Isha Ambani की तरह बेस्ट चॉइस

ईशा अंबानी की तरह आप ऑफ शोल्डर सिक्विन टॉप को स्लिट स्कर्ट के साथ आप पेयर कर सकती हैं। निश्चित तौर पर अगर आप इस तरह से न्यू ईयर पार्टी में जाएंगी तो सब की नजर आप पर थम जाएगी। आप चाहे तो ईशा अंबानी की तरह सिर्फ इयररिंग्स से इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। रेड लिपस्टिक और बन हेयरस्टाइल में ईशा अंबानी का स्टाइल निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है।

Isha Ambani का वेस्टर्न गाउन भी बेस्ट चॉइस

आप चाहे तो ईशा अंबानी की तरह क्रिसमस पार्टी या फिर न्यू ईयर पार्टी में वेस्टर्न गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर स्लीव और फ्रिल इसे स्टाइलिश टच देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो इस लुक को सिर्फ इयररिंग्स और हाई हील से कंप्लीट कर सकती हैं। निश्चित तौर पर देखने वाले सब आपके कायल हो जाएंगे और आप अपने स्टाइल से टॉक ऑफ द टाउन रहेंगी।

चेक ड्रेस को Isha Ambani की तरह कर सकती हैं ट्राई

आप क्रिसमस पार्टी में जरूरी नहीं है कि रेड ड्रेस को ही फ्लॉन्ट करें। इसके लिए आप ईशा अंबानी की तरह चेक ड्रेस को शिमर कार्डिगन के साथ ट्राई करेंगी तो निश्चित तौर पर हर किसी को अपना दीवाना बना सकती है। लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ईशा अंबानी का यह लुक परफेक्ट है।

टॉप और स्कर्ट को करें Isha Ambani की तरह स्टाइल

हर पार्टी को बेस्ट बनाने के लिए यह परफेक्ट है। इस लुक की बात करें तो ईशा ने बीज कलर के टैंक टॉप को मल्टी लेयर्ड स्कर्ट के साथ पेयर कर रही है। इसके साथ वह हैवी एंब्रॉयडरी बेल्ट को कमर पर स्टाइल करती नजर आई। कहने में दो राय नहीं है कि अंबानी के इस लुक को देख आप कायल हो जाएंगे। ईशा ने अपने इस लुक को सिर्फ डबल लेयर पेंडेंट और डायमंड इयररिंग्स के साथ स्मोकी मेकअप और बन हेयरस्टाइल से कंप्लीट कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version