Karwa Chauth 2023: करवाचौथ का दिन हर सुहागन महिला के लिए काफी खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति के नाम से सोलह सिंगार करती हैं और कोई भी गलती नहीं करना चाहती हैं। कहा जाता है कि चूड़ा पहनने से पति-पत्नी के बीच का संबंध मजबूत होता है ऐसे में आप इस खास दिन पर कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती बल्कि आपको ट्रेंडी लुक देने में भी परफेक्ट ऑप्शन है। बाजार में आजकल चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइन ट्रेंड में है और ऐसे में आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। आइए देखते हैं ट्रेंडी चूड़ा डिजाइंस।
व्हाइट पर्ल पिंक चूड़ा
लाल और मेरून का फैशन भले ही एवरग्रीन हो लेकिन आजकल पिंक चूड़ा काफी डिमांड में है। हाल ही में परिणीती चोपड़ा अपनी शादी पर पिंक चुरा में नजर आई थी। ऐसे में अगर करवा चौथ पर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पिंक कलर का चूड़ा देखने में बेहद खूब सुंदर और अट्रैक्टिव लगता है।
मीनाकारी चूड़ा डिजाइन
अगर आप करवाचौथ पर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो रेड मीनाकारी चूड़ा डिजाइन को जरूर ट्राई करें। यह बेहद अच्छी लगती है और इसे पहन कर रॉयल लुक मिलता है। यह डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा और आपके चूड़ा की तारीफ करते हुए नजर आएंगे।
कुंदन वर्क ज्वेलरी डिजाइन
अगर आप करवाचौथ पर चाहती हैं कि आपका चूड़ा बेहद खूबसूरत हो तो इस तरह कुंदन वर्क ज्वेलरी डिजाइन वाले चूड़े को ट्राई कर सकती हैं। पतले कंगन में लटकन वाले चूड़े में आप एलिगेंट टच दे सकती हैं। चूड़ा डिजाइंस की बात करें तो यह बेहद सिंपल है लेकिन आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी है।
पीकॉक डिजाइन चूड़ा
आप चूड़ा के साथ अगर कुछ क्रिएटिविटी करना चाहती हैं तो इस तरह पीकॉक डिजाइन वाले कस्टमाइज चूड़ा को पहन सकती हैं। यह देखने मैं में शोअर नजर आता है और इसे अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
मल्टी कलर चूड़ा
चूड़ा का यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। मल्टी कलर चूड़ा के इस डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं और यकीन मानिए यह चूड़ा देखकर हर कोई आपकी तारीफ जरुर करेगा। इस डिजाइन में आप सटल लुक पा सकती हैं। वहीं लोगों की निगाहें अटक जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।