Home लाइफ़स्टाइल Karwa Chauth 2023: इन 5 डिश से त्योहार का मजा हो जाएगा...

Karwa Chauth 2023: इन 5 डिश से त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना, पति ही नहीं फैमिली भी करेगी तारीफ

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के त्योहार पर सुहागिन महिलाएं पति के लिए व्रत रखती है। यह बेहद महत्वपूर्ण दिन होता है क्योंकि पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। ऐसे में कहा जाता है कि इस व्रत से घर में सुख समृद्धि और दांपत्य जीवन खुशहाल होता है। अगर आप भी करवा चौथ को और भी स्पेशल बनाना चाहती हैं तो इस खास दिन पर कुछ स्पेशल डिश ट्राई कर सकती हैं।

0

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का दिन हर सुहागन महिला के लिए काफी खास होता है। यह बात सच है कि पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन महिलाएं व्रत रखती है। वहीं अगर सरगी और व्रत के बाद कुछ ऐसा खाने को मिल जाए जो स्वाद और आपकी भूख को शांत करने के लिए काफी हो तो मजा आ जाए। करवा चौथ त्योहार कई मायनों में खास है। ऐसे में इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप कुछ आसान रेसिपी को घर पर ट्राई कर सकती हैं। कुछ स्पेशल डिश जिससे इस त्यौहार का मजा और भी दोगुना हो जाए और लोग आपकी तारीफ करते हुए नहीं थके। खास बात यह है कि आप घर में इसे आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं करवा चौथ पर किन रेसिपी को करें ट्राई।

बूंदी की खीर

Karwa Chauth 2023

अगर आप चावल की खीर से कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस खास दिन पर बूंदी की खीर बना सकती हैं। बेसन से बनी बूंदी और इसमें केसर, चीनी ड्राई फ्रूट और दूध से बनी यह खीर आपके खास दिन को और भी मजेदार बनाने के लिए काफी है।

ड्राई फ्रूट का हलवा

अगर आप खीर से अलग कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो ड्राई फ्रूट के हलवे को बना सकती हैं। इस पकवान को खाने के बाद घर पर हर कोई तारीफ करते हुए नहीं थकेगा। आप इसे चाहे तो बर्फी के डिजाइन में काट सकती हैं या फिर इसे हलवे की तरह खा सकती हैं।

चावल का पीठा

चावल और चना दाल से बने इस पकवान से आप करवा चौथ त्यौहार का मजा दोगुना कर सकती हैं। यह पूरी तरह से पौष्टिक आहार होता है और खास बात यह है कि आप इसे आसानी से बना सकते हैं। ऐसे में क्यों ना खास दिन पर इसे बनाकर घरवालों को खुश करें।

मसालेदार कचोरी

करवा चौथ का दिन कई महीनो में खास होता है। ऐसे में चटपटी रेसिपी बनाकर आप अपनी पत्नी और फैमिली को खुश कर सकते हैं। तो क्यों ना मसालेदार कचोरी से इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाएं। यह रेसिपी फटाफट घर पर आसानी से बना सकते हैं।

गुड़ के गुलगुले

अगर आप गुड के गुलगुले बनाना चाहती हैं तो इस दिन इस खास रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। भूखी प्यासी रहकर आप अपनी पति के लिए व्रत तो रखती हैं लेकिन अगर आपको गुड के गुलगुले मिल जाए तो थकान छूमंतर हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version