Home लाइफ़स्टाइल Karwa Chauth 2023: घर में ही झटपट बनाएं गुड़ की देसी मेहंदी,...

Karwa Chauth 2023: घर में ही झटपट बनाएं गुड़ की देसी मेहंदी, बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती और रौनक

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर अक्सर सभी महिलाएं मेहंदी लगाती है लेकिन कभी-कभी व्यस्त होने के बाद आप बाहर मेहंदी नहीं लगा पाती हैं। जल्दबाजी में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता है तो ऐसे में हम आपके लिए होममेड मेहंदी लेकर आए हैं जिससे आप 5 मिनट में बेहतरीन खूबसूरत डिजाइन लगा सकती हैं। खास बात यह है कि यह मेहंदी एकदम नेचुरल है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

0
Karwa Chauth 2023

Karwa Chauth 2023: आज सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए करवा चौथ व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए वैसे तो कभी मना नहीं करती है। लेकिन व्यस्त होने के बाद अगर आप इस खास दिन पर मेहंदी नहीं लगा पाई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम लेकर आए हैं आपके लिए होममेड मेहंदी जो इंस्टेंट रच जाएगी और मेहंदी का रंग बहुत अच्छा आता है। इतना ही नहीं ज्यादा समय तक आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। यह बात सच है कि मेहंदी का गाढ़ा रंग महिला के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है तो आईए जानते हैं कैसे तैयार कर सकते हैं यह मेहंदी।

साइड इफेक्ट का खतरा ना के बराबर

खास बात यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है और आप चाहे तो इसे जल्दबाजी में लगा सकती हैं। इसके बाद तुरंत रंग भी चढ़ जाता है। बाजार में लगे हुए मेहंदी से इन्फेक्शन और अन्य परेशानियां झेलने को मिल सकती है लेकिन यह नेचुरल है।

चाहिए ये सामग्री

सामग्रीमात्रा
गुड़100 ग्राम
मेहंदी पाउडर2 चम्मच
कुमकुम1 चम्मच
लौंग30 ग्राम
चीनी50 ग्राम
टिन डब्बा1
चीनी मिट्टी की कटोरी1

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • इस इंस्टेंट मेहंदी को बनाने के लिए सबसे पहले गुड को पीस लें। आप चाहे तो इसे मिक्सी में ग्रैंड भी कर सकती हैं।
  • अब टीन के डब्बे में गुड़ का पाउडर डालें और इसी के बीच में लौंग को रख दें।
  • लौंग के ऊपर चीनी मिट्टी की एक कटोरी रखें और इसे सेट करने के लिए आप आटे से चिपका दें ताकि कटोरी इधर-उधर ना हिले।
  • कटोरी में कुमकुम डालकर इसे सेट कर ले और गैस पर चढ़ा दे।
  • अब इस टीन के डब्बे पर पानी से भरा कोई बर्तन रख दे।
  • लगभग 30 मिनट के बाद भाप पानी बनकर कटोरी में इकट्ठा होने लगेगी और अब गैस को बंद कर दें।
  • इस कटोरी में अब मेहंदी पाउडर मिक्स करें और तैयार है आपकी इंस्टेंट मेहंदी।
  • आप चाहे तो अपने मन मुताबिक इससे डिजाइन बना सकती हैं और यह 5 मिनट में ही जबरदस्त रच जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version