Karwa Chauth 2023: करवाचौथ का त्योहार पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते को जाहिर करने का एकदम सही दिन होता है, 1 नवंबर 2023 को पड़ने वाले इस खास दिन पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने जा रही हैं. ऐसे में इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए कपल एक दूसरे को प्यारे गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसे मौके पर दिए गए तोहफे न केवल पूरी जिंदगी तक याद रहते हैं बल्कि रिश्ते में एक्साइटमेंट को बरकरार रखने का काम भी करते हैं. ऐसे में कुछ ट्रेंडिंग गिफ्ट ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि इस क्या दें और क्या न दें वाली कनफ्यूजन को दूर करने में मदद जरूर करेंगे.
गैजेट्स हैं अच्छा ऑप्शन
इस बार करवा करवाचौथ पर वारफ को सरप्राइज करने के लिए कोई इलेक्ट्रोनिक गैजेट गिफ्ट करना सबसे सही रहेगा. यह तेजी से बदलती दुनियां में वाइफ को अपडेट रखने के साथ सही मायने में मदद कर सकेगा. इसमें मोबाइल से लेकर टेबलेट तक कुछ भी उनकी जरूरत के हिसाब से तोहफा दे सकते हैं.
ज्वेलरी दे सकते हैं
वक्त कोई भी क्यो न हो गहनें महिलाओं का ध्यान हमेशा ही खींचते हैं ऐसे में उनकी इस खुशी को दोगुना करने के लिए ज्वेलरी को भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें रिंग से लेकर नेकलेस या फिर हाथों के कंगन तक कुछ भी उपहार के रूप में उन्हें दिया जा सकता है.
मेकअप है ट्रेंडिंग
कई महिलाओं को मेकअप से काफी लगाव होता है, यह उनके कॉन्फिडेंस को बढाने के साथ ब्यूटी में भी चार चांद लगा देता है. इसमें उनकी बॉडी शेड के हिसाब से मेकअप किट या फिर कोई स्पेसिफिक मेकअप बिल्कुल ठीक रहेगा.
फूल हैं सदाबहार
फूलों को सदाबहार गिफ्टिंग ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है, समय कोई भी हो इसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता हैं. अगर अभी तक कुछ नहीं सोचा है तो केवल फूलों का एक प्यारा सा गुलदस्ता देकर भी अपनी पत्नी के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं।
ट्राई करें कुछ स्पेशल
हर बार कुछ ऐसा ट्रेंड में रहता है जोकि ज्यादातर लोग खरीद रहे होते हैं. गिफ्टिंग कोंबो जिसमें चोकलेट से लेकर पर्फ्यूम तक की चीजों को एक साथ रखा जाता है, इस बार दे सकते हैं. ऐसा कुछ स्पेशल ट्राई करके अपने करवा चौथ को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।