Home लाइफ़स्टाइल Kiara Advani की तरह लंबी दिखने के लिए खुद को इस तरह...

Kiara Advani की तरह लंबी दिखने के लिए खुद को इस तरह करें स्टाइल, ये 5 फैशन टिप्स आएंगे काम

Kiara Advani: कियारा आडवाणी की तरह नजर आ सकती है लंबी अगर आप अपने फैशन में इन चीजों का रखें ध्यान, आप स्टाइल से फैशन का जलवा दिखा सकती है और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

0
Kiara Advani

Kiara Advani: यह सच है कि आपकी हाइट आपको कॉन्फिडेंस देने में काफी अहम भूमिका निभाती है। लंबी दिखने के लिए कई दफा लड़कियां हाई हील्स पहनती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपने फैशन में ये 5 बदलाव करेंगी तो आप कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की तरह लंबी नजर आ सकती हैं। खुद को स्टाइल करते समय सिर्फ इन 5 फैशन टिप्स को रखें ध्यान ताकि आपको अपनी हाइट के बारे में सोचने की ना पड़े जरूरत। कियारा आडवाणी की तरह आप भी दिख सकती हैं स्लिम और लंबी, आइए जानते हैं कैसे।

हाई राइज ट्राउजर पैंट को स्टाइल कर सकती हैं आप

अगर आप हाई राइज ट्राउजर को स्टाइल करती है तो आप कियारा की तरह लंबी नजर आ सकती हैं। यह आपको बोल्ड लुक देने के लिए भी परफेक्ट है।

मोनोक्रोमेटिक आउटफिट में दिखाएं ग्लैमर

कियारा आडवाणी अक्सर मोनोक्रोमेटिक यानी कट आउट ड्रेस को स्टाइल करती हैं। यह भी सच है कि अगर आप इस तरह से खुद को तैयार करती है तो आप लंबी और पतली नजर आएंगी। यह आपके लुक में फैशन गेम को ऑन पॉइंट रखने के लिए भी काफी है।

हाई एंड टू पॉइंटेड फुटवियर को करें ट्राई

यह सच है कि हाई हिल्स में आप लंबी दिख सकती है लेकिन अगर आप कियारा आडवाणी की तरह हाई एंड टू पॉइंटेड फुटवियर को स्टाइल करेंगी जैसे हिल्स या बेली तो निश्चित तौर पर आप काफी अलग दिखेंगी और यह आपके लुक के लिए बेस्ट है।

वी नेकलाइन ड्रेस को करें फ्लॉन्ट

कियारा आडवाणी की तरह आप स्टाइलिश और कॉन्फिडेंस नजर आएंगी अगर आप भी वी नेक ड्रेस या फिर प्लनजिंग नेकलाइन को स्टाइल करती हैं। यह आपके फैशन गेम में एक अलग टच देने के लिए बेस्ट है।

मिनिमम ज्वेलरी को करें फ्लॉन्ट

यह सच है कि ज्वेलरी आपके लुक को एक स्टाइलिश टच देने के लिए बेस्ट होता है लेकिन अगर आप खूबसूरत और लंबी नजर आना चाहती हैं तो आप जहां तक हो सके कम से कम ज्वेलरी को स्टाइल करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version