Lohri 2023: हर साल की तरह इस बार लोहड़ी का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लेकर अलग ही जश्न देखने को मिल रहा है। बता दें कि रबी फसल की कटाई के बाद लोहड़ी मनाई जाती है। इस दिन आप अपने दोस्तों और खास रिश्तेदारों को मैसेज भेज कर बधाइयां देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजन को संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेज सकते हैं।
भेजें ये स्पेशल संदेश
- मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!
- फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!
- गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!
- थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!
- पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली-रेबड़ी की बहार,
थोड़ी-सी मस्ती, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!
Also Read: सर्दियों में छोटे बच्चों में इस तरह बढ़ता है Pneumonia का खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।